Uncategorized
विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत तीन विपत्तिग्रस्त परिवार को 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके तहत सहसपुर तहसील के ग्राम तालपुर निवासी स्वर्गीय सोमू की बिच्छू काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता जसीराम को चार लाख रुपये, बोडला तहसील के ग्राम बाघूटोला निवासी स्वर्गीय रतनी बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति पहर सिंह को और ग्राम दुर्जनपुर पारा लालमाटी निवासी स्वर्गीय केजिया बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति मत्थू देवार जाति बैगा को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117