COVID-19: कोरोना को मात देने वाले IPS अधिकारी ने दान दिया प्लाज्मा, डॉक्टर्स ने कही ये बात| 27-year-old IPS officer Aditya Mishra overcame Kovid-19 donated plasma nodark | nation – News in Hindi


कोविड-19 से उबरे 27 वर्षीय आईपीएस अधिकारी प्लाज्मा दान के लिए आगे आए (सांकेतिक फोटो)
कोविड-19 (COVID-19) से उबरने वाले 27 वर्षीय प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आदित्य मिश्रा (IPS officer Aditya Mishra) ने अपना प्लाज्मा दान किया है. इससे प्लाज्मा थेरैपी के जरिए लोगों की जान बचाई जा सकती है.
मैं खुद को बड़ा सौभाग्यशाली समझूंगा- मिश्रा
महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. अशोक यादव ने कहा कि प्लाज्मा दान के साथ ही एमवाईएच में यह प्रयोग शुरू हो चुका है. हम कोविड-19 के कुछ गंभीर मरीजों पर प्लाज्मा थेरैपी परखने जा रहे हैं. इस प्रयोग के तहत एमवाईएच के पहले प्लाज्मा दानदाता बने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी मिश्रा ने कहा, ‘अगर गंभीर हालत वाले किसी मरीज को मेरा प्लाज्मा चढ़ाये जाने से उसे कोविड-19 से उबरने में मदद मिल सकती है, तो मैं खुद को बड़ा सौभाग्यशाली समझूंगा. वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में तैनात हैं. मिश्रा ने बताया कि वह जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान पिछले महीने कोविड-19 की जद में आये थे और इलाज के बाद इसके संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. वह अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद 14 दिन तक पृथक वास में भी रह चुके हैं.
इंदौर में दो आईपीएस अधिकारी समेत कुल 31 पुलिसकर्मी संक्रमितअधिकारियों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में अब तक दो आईपीएस अधिकारी समेत कुल 31 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 22 पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है, जबकि दोनों आईपीएस अफसरों समेत आठ पुलिस कर्मी इस संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. इसके अलावा कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद पुलिस निरीक्षक देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी (41) की इलाज के दौरान 18 अप्रैल की देर रात मौत हो गयी थी.
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस निरीक्षक चंद्रवंशी इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गये थे और डॉक्टरों ने संदेह जताया है कि उनकी मौत का तात्कालिक कारण पल्मोनरी एम्बोलिज्म (धमनी में खून का थक्का जमने से जुड़ी समस्या) है, लेकिन इस बात की संभावना है कि उनमें पल्मोनरी एम्बोलिज्म की समस्या कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ही उत्पन्न हुई हो.
ये भी पढ़ें
अगले हफ्ते मिलेगी गर्मी से राहत, MP के इन जिलों में हो सकती है बारिश
महाराष्ट्र से हबीबगंज तक 15 घंटे भूखे रहे मजदूर, बिलखते रहे बच्चे
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 10:29 PM IST