Uncategorized

आत्महत्या करने मालगाडी के आगे लेटा अधेड

आई गंभीर चोट, पहुचाया गया जिला अस्पताल

भिलाई। मंगलवार को दोपहर लगभग सवा तीन बजे सुपेला रेलवे क्रासिंग के समीप एक अधेड व्यक्ति तीसरी रेल लाईन में रायपुर की ओर से आती हुई मालगाड़ी को देख रेलवे पटरी पर सो गया। हालांकि ट्रेन के ड्रायवर ने उसे पटरी पर सोते देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाया फिर भी उस अधेड व्यक्ति के उपर से दो तीन डब्बे गुजर गये, उसके बाद काफी देर तक माल गाड़ी रूकी रही। मालगाडी के डब्बे गुजरने के कारण इस अज्ञात व्यक्ति के सर पर व शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट  आई है। और नाक से खून गिर रहा था। नगर के पत्रकार शमशीर सिवानी के सहयोग से उसे मालगाड़ी के नीचे से निकलवाकर उसे रेलवे फाटक के पास लाकर रख तत्काल 112 और एम्बूलेंस को कॉल कर बुला उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले इस अज्ञात व्यक्ति के जेब से एक सोसाईड पत्र मिला लेकिन उसमें इस व्यक्ति का नाम पता कुछ नही लिखा है।  जिसके कारण इस अज्ञात व्यक्ति की पहचान नही हो पाई है।

Related Articles

Back to top button