केंद्र सरकार पर भड़के शरद यादव, कहा- सरकार के गलत फैसलों का खामियाजा भुगत रहे हैं मजदूर | Sharad Yadav said Workers suffering wrong decisions of government | nation – News in Hindi


शरद यादव ने केंद्र सरकार पर कई के आरोप लगाए.
शरद यादव ने एक बयान में कहा, ‘सरकार के लगातार गलत फैसलों का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. मोदी सरकार के नितांत अव्यावहारिक निर्णयों ने सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों और अपने घर से दूर अध्ययनरत छात्रों को मुसीबत में डाला है.’
यादव ने एक बयान में कहा, ‘सरकार के लगातार गलत फैसलों का खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है. मोदी सरकार के नितांत अव्यावहारिक निर्णयों ने सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूरों और अपने घर से दूर अध्ययनरत छात्रों को मुसीबत में डाला है.’ उन्होंने दावा किया, ‘सरकार ने शुरू से ही भ्रम की स्थति पैदा कर दी, जिसके कारण कुछ राज्य सरकारों ने प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिये बसें भेज कर उन्हें घर पहुंचाना शुरु कर दिया. लेकिन कुछ राज्य सरकारों ने ऐसा करने से मना कर दिया.’
सरकार नहीं ले रही व्यवहारिक निर्णय
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि देश में जब से कोरोना संकट उपजा है, तभी से ये सरकार कोई भी व्यवहारिक निर्णय नहीं ले पा रही है. इसकी वजह से हमारे मजदूर सबसे ज्यादा परेशानी का शिकार हुए हैं. यादव ने कहा ‘मैं देशवासियों से मार्मिक अपील करता हूं कि आप सभी लोग इन मजदूरों को भोजन, पानी और दवा सहित हरसंभव मदद मुहैया करा कर इंसानियत को बचाने का पुनीत कार्य करें.’गृह राज्य की ओर पलायन कर रहे हैं मजदूर
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद ज्यादातर प्रवासी मजदूरों ने अपने गृह राज्यों की पलायन शुरू कर दिया है. कुछ प्रवासी मजदूर साइकिल, पैदल और अन्य साधनों से अपने घर का रूख कर चुके हैं. मजदूरों की समस्याओं को दूर करने और उन्हें गृह राज्य वापस भेजने के लिए सरकार द्वारा 1 मई यानि की मजदूर दिवस के दिन स्पेशल श्रमिक ट्रेन चलाने का फैसला किया गया. सरकार के इस फैसले के बाद अब तक हजारों मजदूरों को वापस गृह राज्य पहुंचाया जा चुका है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 9:47 PM IST