छत्तीसगढ़

केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों से पूरे देश में जनता है हलाकान और परेशान-दीप सारस्वत

सबका संदेश छत्तीसगढ़  
दुर्ग। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपए व डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर उत्पादन शुरू बढ़ा दिया है। अब बाजार में डीजल 67.56 रुपए व पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर दाम पर मिलेगा। केंद्र सरकार के इस फैसले पर ग्रामीण कांग्रेस के प्रवक्ता दीप सारस्वत ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों से पहले ही जनता हलाकान और परेशान है। लॉक डाउन के दौरान जिस प्रकार से निर्णय लिए गए, उसका परिणाय यह है कि तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहे है। उस समय लॉक डाउन का सख्ती से पालन होना था, तब ढिलाई बरती गई। अब लॉक डाउन में जब संक्रमण थमा रहा, तो ऐसे निर्णय लिए गए, जिससे देश भर से से मजदूरों को पलायन के लिए बाध्य होना पड़ रहे हैं। वे अपने घर लौटने की जुगत में कोरोना का शिकार हो रहे हैं। इसमें केंद्र सरकार को अपनी जवाबदेही तय करनी चाहिए। इन सबके बीच जब पब्लिक परेशान है, केंद्र ने पेट्रोल व डीजल पर उत्पादन बढ़ा दिया है। वह भी उस समय जब पूरे विश्व में कच्चे तेल के दाम तेजी से नीचे आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में जब दाम कम रखने चाहिए, केंद्र ने ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं। केंद्र सरकार को अपने इस फैसले को वापस लेना होगा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं पेटेरोलिम मंत्री जी जनता को जवाब देना होगा क्यों आज जब कच्चा तेल अअंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अपने न्यूनतम स्थान पर है तो क्यों जनता को बड़े हुए दाम में पेट्रोल ओर डीजल दिया जा रहा है

दीप सारस्वत दुर्ग ग्रामीण युवा कोंग्रेस

Related Articles

Back to top button