विकासंखंड छुरा अंतर्गत गांव-गांव में इन दिनों अवैध ईंट भट्ठों की बा़ढ़ सी आ गई
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ छुरा- गरियाबंद के विकासंखंड छुरा अंतर्गत गांव-गांव में इन दिनों अवैध ईंट भट्ठों की बा़ढ़ सी आ गई है। क्षेत्र में राजस्व और खनिज विभाग की अनदेखी के चलते क्षेत्र में अवैध ईंट निर्माण जोरों पर है जबकि ईंट बनाने पर्यावरण विभाग से अनुमति लेना जरूरी है। क्षेत्र में दर्जनों छोटे-बड़े ईंट भट्टों का संचालन के चलते न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि राजस्व एवं जंगल की लकड़ी, पानी, मिट्टी, चोरी की बिजली का जमकर इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है। इसके कारण लगातार भू-जल स्तर गिरता जा रहा है। बताना लाजमी होगा कि खरखरा, पंडरीपानी, छुरा, दादरगांव, मडेली, खडमा, तुमगांव, डांगनवाय व क्षेत्र कई ग्रामों में अवैध ईंट भट्ठों का संचालन जोरों पर है जिन पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही होने से अवैध ईट संचालकों के हौसले बुलंद है। वहीं प्रशासनिक अधिकारी मामले को को लेकर अनजान बने हुए है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117