देश दुनिया

गुजरात सरकार का बड़ा दावा, कोरोना वायरस को दूर भगा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा | gujarat government claims ayurvedic kadha helps people form covid 19 | ahmedabad – News in Hindi

गुजरात सरकार का दावा- कोरोना वायरस को दूर भगा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा, 6000 लोगों पर हुआ टेस्‍ट

आयुर्वेदिक काढ़े के कारगर होने का दावा.

गुजरात (Gujarat) के प्रमुख सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) जयंती रवि ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इसमें उन्‍होंने जानकारी दी कि राज्‍य में 3585 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा (Ayurvedic Kadha) दिया गया.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार शाम भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 52,952 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 1783 लोगों की मौत इससे हो चुकी है. गुजरात (Gujarat) भी कोविड 19 संक्रमण से काफी प्रभावित है. राज्‍य में अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच गुजरात सरकार ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्‍य में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने में आयुर्वेदिक काढ़ा (Ayurvedic Kadha) काफी कारगर साबित हो रहा है. हालांकि इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल भी खड़े किए हैं.

गुजरात की प्रमुख सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) जयंती रवि ने गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इसमें उन्‍होंने जानकारी दी कि राज्‍य में 3585 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा दिया गया. वहीं होम्‍योपैथी दवाएं भी 2625 लोगों को दी गईं. इन सभी में से सिर्फ 11 लोगों में कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया. उनके साथ ऐसा इसलिए भी हुआ क्‍योंकि उन्‍होंने इसकी डोज पूरी नहीं की थी.

 

उनके अनुसार क्‍वारंटीन में रह रहे लोगों की इम्‍यूनिटी बढ़ाने के लिए यह कारगर तरीका है. उनके बयान को डीडी न्‍यूज गुजराती के ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया. इसमें लिखा गया, ‘गुजरात सरकार ने आयुष मंत्रालय के साथ अपनी सक्‍सेस स्‍टोरी साझा की है. इसमें क्‍वारंटीन में रहे रहे 6000 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा से लाभ मिला. क्‍वारंटीन में रह रहे जिन लोगों ने तय डोज में काढ़ा पिया, उनकी कोरोना वायरस टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई.’

 

 

इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आयुर्वेदिक प्रमाणिकता पर सवाल उठाए. लोगों ने कई ट्वीट भी किए.

यह भी पढ़ें: चार मुख्यमंत्रियों ने किया सीएम योगी को फोन, कहा- UP के श्रमिकों को न ले जाएं

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 8:27 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button