गुजरात सरकार का बड़ा दावा, कोरोना वायरस को दूर भगा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा | gujarat government claims ayurvedic kadha helps people form covid 19 | ahmedabad – News in Hindi


आयुर्वेदिक काढ़े के कारगर होने का दावा.
गुजरात (Gujarat) के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में 3585 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा (Ayurvedic Kadha) दिया गया.
गुजरात की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में 3585 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा दिया गया. वहीं होम्योपैथी दवाएं भी 2625 लोगों को दी गईं. इन सभी में से सिर्फ 11 लोगों में कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया. उनके साथ ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि उन्होंने इसकी डोज पूरी नहीं की थी.
Gujarat Government shares success story with Ministry Of Ayush regarding 6000 People in Quarantine benefiting from Ayurvedic Kadha. People who were in Quarantine and drank Kadha for the prescribed time tested negative for Covid-19@DDNewslive @DDIndialive @moayush @drharshvardhan pic.twitter.com/sW8S54cRkf
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) May 6, 2020
उनके अनुसार क्वारंटीन में रह रहे लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए यह कारगर तरीका है. उनके बयान को डीडी न्यूज गुजराती के ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया. इसमें लिखा गया, ‘गुजरात सरकार ने आयुष मंत्रालय के साथ अपनी सक्सेस स्टोरी साझा की है. इसमें क्वारंटीन में रहे रहे 6000 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा से लाभ मिला. क्वारंटीन में रह रहे जिन लोगों ने तय डोज में काढ़ा पिया, उनकी कोरोना वायरस टेस्टिंग रिपोर्ट नेगेटिव आई.’
@WHO please respond? Is this authentic?
— Roshan (@Roshan41673683) May 7, 2020
DuDe!! Seriously?
— पाटील (@Devil_Patil) May 6, 2020
You guys have lost it!
— Aakash Dutt Sharma (@duttsthewayy) May 6, 2020
इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आयुर्वेदिक प्रमाणिकता पर सवाल उठाए. लोगों ने कई ट्वीट भी किए.
यह भी पढ़ें: चार मुख्यमंत्रियों ने किया सीएम योगी को फोन, कहा- UP के श्रमिकों को न ले जाएं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Ahmedabad से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 8:27 PM IST