गैस लीक केस: DM बोले- रेफ्रिजरेटर यूनिट में तकनीकी खामी से हुआ हादसा, केस दर्ज | visakhapatnam DM says vijag gas leak incident occurs due to technical fault in refrigerator unit FIR lodged | nation – News in Hindi
गैस लीक हादसे में 11 लोगों की जान गई हैं.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक रासायनिक संयंत्र से गैस लीक होकर करीब पांच किलोमीटर के दायरे में गांवों में फैल गई, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई तथा लगभग 1,000 लोगों को सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य दिक्कतें हो रही हैं. राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
विशाखापट्टनम के पास गोपालपत्तनम के तहत आने वाले आर आर वेंकटपुरम गांव में स्थित एलजी पॉलिमर्स लिमिटेड के संयंत्र से स्टाइरीन गैस का रिसाव बुधवार देर रात करीब ढाई बजे शुरू हुआ, जिसके कुछ घंटों बाद कई लोग सड़क किनारे और नालों के पास बेहोशी की हालत में पड़े मिले. अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में एक बच्चा और दो वे लोग भी शामिल हैं, जो जान बचाने के लिए भागने के दौरान कुएं में गिर गए थे.
वहीं, पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कम से कम 20 लोग वेंटिलेटर पर हैं. इनके अलावा 246 लोगों का विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में इलाज जारी है. गोपालपत्तनम के आर आर वेंकटपुरम गांव से करीब 800 लोगों को निकाल लिया गया और उनमें से ज्यादातर को सिर्फ प्राथमिक उपचार की जरूरत पड़ी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 8:37 PM IST