कोरोना वायरस: देश के 180 जिलों में सात दिन से नहीं आया कोई नया केस, 319 जिले संक्रमण मुक्त | Corona virus no new case in 180 districts in the country 319 districts infection free | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Coronavirus22.jpg)
हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस के 52,952 मामले हो चुके हैं जिसमें से 15,266 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 1,783 लोगों की मौत हुई है. देश में पिछले 24 घंटे में 3561 नए केस आये हैं.
दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है. भारत में कोरोना से मृत्युदर 3.3 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 28.83 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि 4.8 फीसदी मरीज ICU में हैं. उन्होंने कहा कि 1.1 फीसदी मरीज वेन्टीलेटर पर हैं जबकि 3.3 फीसदी लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश मे टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाई गयी है. उन्होंने कहा कि 327 सरकारी और 118 निजी लैब में 95000 टेस्ट रोजना हो रहे हैं. देश में अभी तक 13,57,442 टेस्ट किये जा चुके हैं. डॉ हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि देश भर के 180 जिलों में पिछले सात दिनों से कोई नया केस सामने नहीं आया है. वहीं 164 जिलों में पिछले 14 से 20 दिन में कोई नया केस नहीं आया है. वहीं 136 जिलों में पिछले 21 से 28 दिनों में कोई नया केस नहीं आया है.
13 राज्यों में 24 घंटे से कोई केस नहीं
देश के 13 राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई केस नहीं आया है. ये राज्य अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, छतीसगढ़, गोवा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, केरल, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और ओडिशा है. जबकि दमन-दीव, सिक्किम, नागालैंड और लक्षदीप में अभी तक कोई केस नहीं आया है. सरकार के मुताबिक देश में इस समय 130 हॉटस्पॉट जिले हैं जबकि 284 नॉन हॉटस्पॉट जिले हैं और 319 जिले संक्रमण मुक्त हैं.
देश में 821 कोविड अस्पताल
देश में इस समय 821 कोविड अस्पताल हैं जिसमे 1,50,059 बेड्स हैं. वहीं आइसोलेशन बेड्स की संख्या 1,32,219 है जबकि 17,840 ICU बेड्स हैं. देश भर में 1,898 कोविड हेल्थ सेंटर हैं जहां पर 1,19,109 बेड हैं. इसके अलावा 1,09,286 आइसोलेशन बेड्स हैं और 9,823 आईसीयू बेड्स हैं. देशभर में 7569 क्वारंटाइन सेंटर्स हैं.
सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि केंद्र सरकार की तरफ से राज्यो को 29.06 लाख पीपीई किट और 62.77 लाख N-95 मास्क दिए जा चुके हैं.
डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, मेरठ, सहरानपुर, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ के जिलाधिकारियों से बात की. इसके अलावा ओडिशा के बालेश्वर,गंजाम और जजपुर के डीएम से बात की.
ये भी पढ़ें-
News 18 Impact; हेल्थ सर्टिफिकेट का आदेश वापस लिया गया, ट्रेन में होगी जांच
COVID-19: ITBP में कोरोना के 37 नए केस, संक्रमित जवानों की संख्या हुई 90