चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने किया सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन, कहा- यूपी के श्रमिकों को न ले जाएं | Chief Ministers of four states called CM Yogi Adityanath said want to retain labour from Uttar pradesh | chandigarh-punjab – News in Hindi
सीएम योगी के पास आए इन टेलीफोन कॉल्स में कहा गया कि उन्हें अपने राज्य के मजदूरों को वापस ले जाने की आवश्यकता नहीं है
पंजाब (Punjab), कर्नाटक (Karnataka), हरियाणा (Haryana) और गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्रियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को फोन कर कहा है कि वह उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस नहीं बुलाएं.
मंगलवार और बुधवार को सीएम योगी के पास आए इन टेलीफोन कॉल्स में कहा गया कि उन्हें अपने राज्य के मजदूरों को वापस ले जाने की आवश्यकता नहीं है, अब लॉकडाउन के नये नियमों के बीच उनका ख्याल रखा जाएगा. ये मुख्यमंत्री श्रमिकों के जाने से इसलिए और भी परेशान हैं क्योंकि श्रमिकों के चले जाने से लॉकडाउन के बाद उनके राज्यों में आर्थिक पुनरुद्धार में बाधा आएगी.
राज्य लोगों के लिए बढ़ा रहा रोजगार के अवसर
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि एक महीने से अधिक समय पहले, योगीजी ने कृषि उपज आयुक्त आलोक सिन्हा के साथ एक समिति बनाई और ग्रामीण विकास, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई), श्रम और पंचायती राज विभागों से प्रतिनिधित्व किय. एमएसएमई मंत्री के रूप में, मुझे यह भी बताया गया कि समिति का काम लौटने वालों को रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के तरीकों का पता लगाना था. हमें जो लक्ष्य दिया गया है, वह लगभग 15 लाख नौकरियों का है, अकेले मेरे विभाग के लिए पांच लाख नौकरियों का लक्ष्य है.6.5 लाख प्रवासी लाए गए वापस
सिंह ने आगे कहा कि समिति की स्थापना के तीन सप्ताह बाद, सीएम आदित्यनाथ ने घोषणा की कि वे प्रवासी श्रमिकों को वापस घर लाने के लिए अन्य राज्यों के साथ बातचीत करेंगे. अब तक, 6.5 लाख प्रवासी लौट आए हैं. “उन तीन हफ्तों में, हमने सबसे पहले बैंकिंग प्रस्तावों को पूरा करने में कड़ी मेहनत की है. मैंने बैंकों के साथ तीन बैठकें कीं और हमने छोटे व्यवसायों के लिए 20,000 से अधिक ऋण प्रस्तावों को मंजूरी दी है. (जो मालिक को छोड़कर 4 लोगों को रोजगार दे सकता है) महामारी से पहले से लंबित है. सिंह ने कहा हम चाहते हैं कि हमारे अधिक से अधिक लोगों को काम के लिए यात्रा न करना पड़े.
बता दें यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से लाखों की तादाद में लोग काम करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं. कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के चलते ऐसे प्रवासी श्रमिकों के लिए संकट की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
घर लौटते हुए अब तक 42 मजदूरों की हो चुकी है सड़क हादसे में मौत: रिपोर्ट
रेलवे ने श्रमिकों के लिए चलाई ट्रेनें, राजनीतिक लाभ के लिए न बिगाड़ें व्यवस्था
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ (पंजाब) से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 6:19 PM IST