अधिवक्ता संघ ने प्रदर्शन कर की सुविधाओं की मांग
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर जिला अधिवक्ता संघ ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं के हित की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधीश की अनुपस्थिति पर संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल बलौदाबाजार में लाइब्रेरी भवन का निर्माण और वकीलों के लिए मानदेय व वकीलों को आवास मुहैया कराने की मांग की। जिले में बार काउंसिल के अध्यक्ष धनंजय साहू की अगुवाई में लगभग 50 की संख्या में अधिवक्ताओं ने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन किया व प्रधानमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधीश की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धनंजय साहू, सचिव तामेश्वर वर्मा, संरक्षक ठाकुर बी.पी. सिंह, उपाध्यक्ष किशोर गावस्कर, श्रीमती रूबी वर्मा, सहसचिव गणेश शंकर साहू, कोषाध्यक्ष संतोष कन्नौजे, सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव रमेश पटेल, राजेन्द्र पटेल, श्रीमती शारदा सोनी, प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, अनिल त्रिवेदी, सुरेश चन्द्र द्विवेदी, भास्कर प्रसाद साहू, डी.आर. साहू, दीपा सोनी, एस.पी. वर्मा, नंदनी वर्मा, दिनेश तिवारी सहित बडी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117