देश दुनिया

कोविड-19 : UAE में फंसे 354 भारतीय आएंगे स्वदेश, इतनी हजार महिलाओं ने किया है आवेदन | COVID-19 Vande Bharat Mission 354 stranded Indians come home from UAE in 2 flights | nation – News in Hindi

कोविड-19 : UAE में फंसे 354  भारतीय आएंगे स्वदेश, इतनी हजार महिलाओं ने किया है आवेदन

वाणिज्य दूतावास ने यात्रियों से हवाईअड्डे पर भीड़ नहीं लगाने की अपील की है.

भारत ने कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के चलते लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा लॉकडाउन (Lockdown) के बीच विदेशों से अपने फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है.

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से केरल के लिए दो उड़ानों में गुरुवार को दो जुड़वा बच्चों और 11 गर्भवती महिलाओं सहित कुल 354 भारतीय नागरिक को स्वदेश आएंगे. दरअसल, भारत ने कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के चलते लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा लॉकडाउन (Lockdown) के बीच विदेशों से अपने फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है. इसे ‘वंदे भारत अभियान’ नाम दिया गया है. भारत सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह विदेशों में फंसे भारतीयों को चरणबद्ध तरीके से सात मई से स्वदेश लाएगी.

दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास में प्रेस, सूचना एवं संस्कृति दूत नीरज अग्रवाल ने गल्फ न्यूज से कहा कि दो लाख से अधिक आवेदकों के डेटाबेस में से प्रथम यात्रियों को चयनित करना एक बहुत मुश्किल कार्य है, जिसमें दूतावास के लिए कई चुनौतियां हैं.

आवेदकों में 6 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाएं
इन आवेदकों में 6,500 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं. खबर में कहा गया है कि दो लाख लोगों में करीब 354 लोग गुरुवार को प्रथम दो उड़ानों में भारत लौटेंगे, जो केरल जाएंगे. वाणिज्य दूतावास ने यात्रियों से हवाईअड्डे पर भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. अग्रवाल ने कहा, ‘हम यथासंभव योग्य लोगों को भेजने की कोशिश कर रहे हैं. हम लोगों से समझदारी दिखाने की उम्मीद करते हैं. हर किसी की तात्कालिकता का हल करना बहुत मुश्किल है.’इन लोगों को मिलेगी फ्लाइट में प्राथमिकता

उन्होंने कहा, ‘हम गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं लेकिन बड़ी संख्या में ऐसी महिलाओं को एक ही विमान में भेजना स्वास्थ्य और सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यावहारिक नहीं हैं.’ खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ’11 गर्भवती महिलाओं को दुबई-कोझीकोड उड़ान का टिकट दिया गया है.’ भारतीय जुड़वा बच्चे जैक्सन और बेनसन एंड्रीयूज भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूत से स्वदेश लौटने का ईमेल प्राप्त हुआ है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 4:51 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button