Uncategorized

जिला अस्पताल में एक ही दिन में 13 नन्हें बच्चों का क्लब फूट ऑपरेशन

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- जिला अस्पताल में आज नन्हें-मुन्ने बच्चों के मुड़े हुए पैरों का ऑपरेशन किया गया। जिले के विभिन्न गांवों से आए 13 बच्चों का डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया। चिकित्सा विज्ञान की भाषा में ऐसे मुड़ हुए पैरों को क्लब फूट कहा जाता है। जिला पंचायत के सीईओ एस.जयवर्धन ने आपरेशन से पहले आज जिला अस्पताल में इसके लिए आयोजित विशेष शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने डॉक्टरों की टीम सहित बच्चों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। कम से कम 2 साल से लेकर अधिकतम 10 साल तक के 13 बच्चों का इस शिविर से लाभ हुआ। वे अब सामान्य बच्चों की तरह चल-फिर पाएंगे। आपरेशन के बाद इन बच्चों और उनके माता-पिताओं के चेहरों पर खुशी के भाव दिखाई दिए। किसी बधो का बांया अथवा दाया एक पैर तो दो बच्चों के दोनों पैर का ऑपरेशन किया गया। लाभान्वित बच्चों में मानव ग्राम नयापारा, राखी भाटापारा, रितु बलौदाबाजार, खिलेश्वरी कचलोन, टिकेश्वरी अर्जुनी, त्रिकेश बालपुर, नगेश्वरी बिलाईगढ़, सुनील बरडीह, सिमरन रोहरा, जिभीराम सलिहाभांठा, शांतनु बांसबिनौरी, मनीष सुकुली और दानेश्वरी ग्राम तुरमा शामिल हैं। ऑपरेशन की पूरी कार्रवाई सिविल सर्जन डॉ. ए.एस. परिहार के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ. उमा पैकरा, डॉ एके तिवारी, डॉ. के.एस. बाजपेयी, डॉ. आर. अवस्थी, डॉ. रोहित बाजपेयी, डॉ. वसीम रजा, डॉ.के. टेम्बुरने, डॉ. सौरभ वर्मा सहित स्टाफ नर्स श्रीमती आयशा बेगम खॉन, सुश्री सी.डब्ल्यू नंद, उमा राकेश, सरिता रानी पटेल, ओटी सहायक सुशील बालमिकी, दीपक कोसरिया, हरपाल बंजारे, दुर्गेश, कु. जगत, व्यास नारायण बंजारे, बीपी श्रीवास ड्रेसर के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button