खास खबरछत्तीसगढ़

कैट ने प्रशासन के दिशानिर्देश और व्यापारियो की सुरक्षा को देखते हुए व्यापारियों के लिए प्राथमिक दिशा निर्देश जारी किए है ।

कैट ने प्रशासन के दिशानिर्देश और व्यापारियो की सुरक्षा को देखते हुए व्यापारियों के लिए प्राथमिक दिशा निर्देश जारी किए है सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कैट के कवर्धा इकाई के आकाश आहूजा ने बताया कि व्यापारियों को स्वयं और शहर को संक्रमण से बचाने के लिए अपनी कार्यशैली में तत्काल बदलाव लाना पड़ेगा , जिसमे कई ऐसी बाते है जिसका पालन करना अति अनिवार्य है । चूंकि व्यापारी सबसे ज्यादा लोगो के सम्पर्क में दिन भर आते रहते है जिससे संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है । इसे देखते हुए सबसे पहले व्यापारी को अपनी दुकान में क्या क्या सावधानी रखनी होगी इस हेतु दिशानिर्देश जारी किए गए है ।

कैट द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश में
सभी दुकानदार ग्राहकों को सेनेटाइजर के उपयोग के बाद ही प्रवेश देंगे, बिना मास्क के ग्राहकों का प्रवेश वर्जित होगा, दुकान में आने वाले ग्राहको का नाम, पता, मोबाइल नम्बर नोट किया जाएगा, कपड़ा दुकान में अनिवार्य रूप से ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज करवाया जाएगा , चेंजिंग / ट्रायल रूम बन्द किया जाएगा, समान घर ले जाकर वापसी और बदलने पर पाबंदी होगी
सोशल / फिजिकल दूरी कम से कम दो गज रखा जाएगा , दुकानदार स्वयं और कर्मचारी मास्क लगाकर रहेंगे , नोट लेने और देने के बाद आने हाथ को सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा , निर्धारित समय के भीतर दुकान को बंद करना होगा ,हर हाल में प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा ।

साथ ही कैट ने सभी व्यापारियों को दो टूक कहा है कि जो व्यापारी इस विपदा में दिशानिर्देश का पालन नही कर सकता है वो अपनी दुकानें बंद रखें , क्योंकि किसी भी प्रकार से प्रशासन के दिशानिर्देश का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है जिसके जिम्मेदार वो स्वयं होंगे ।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button