कोरोना वारियर्स के लिये घरो मे अनुष्ठान गौरव चंद्राकर पिथौरा महासमुंद जिला की रिपोर्ट

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कोरोना वारियर्स के लिये घरो मे अनुष्ठान
गौरव चंद्राकर पिथौरा महासमुंद जिला की रिपोर्ट
कसड़ोल। आज कोरोना वायरस की विश्वब्यापी भयावहता किसी से छुपी नही है। विश्व मे जहा लाखो लोगो इस वायरस से अपनी जान गवा बैठे है वही अपनी जान पर खेल कर दुनिया भर के डाक्टर, पुलिस ,सेना , प्रसासणिक कर्मचारी , पत्रकार, सफाई कर्मी और स्वम सेवी संस्थाएं हर सम्भव बचाव कार्य मे लगी हई है। जिसमे कई डाक्टर और पुलिस के जवान अपनी जान भी गंवा बैठे है।
वही भगवती मानव कल्याण संगठन भी शासन के देख रेख मे खाद्यान और अन्य बचाव सामग्री जरुरत मन्द लोगो तक पहुचा रही है। इसी कडी मे संगठन की बलौदाबाजार जिला इकाई भी कार्य कर रही है बुधवार को संगठन के संस्थापक संचालक योगीराज श्री शक्तिपूत्र जी महाराज ने #BMKS यूट्यूब चैनल के माध्यम से अपने शिष्यो और संगठन के सदस्यो को निर्देशन दिया था की गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुबह की अपनी साधन का फल कोरोना वारियर्स के लिये समर्पित कर उन्के कार्य के प्रती आभार ब्यक्त करे तथा संध्या साधना का फल देश के प्रधान मंत्री जी व अच्छे कर्यो मे लागे लोगो के लिये समर्पित करें।
जिला के सभी साधको ने अपने अपने घरो मे साधना के माध्यम से सभी कोरोना वारियर के लिये मंगलकामना करते हुए अनुष्ठान संपन्न किये।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100