देश दुनिया

लॉकडाउन के बीच SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! होम-ऑटो-पर्सनल लोन को लेकर किया ये ऐलान-SBI bank reduces lending rates by 15 bps to 7-25 percent across all tenors effective 10 May | business – News in Hindi

लॉकडाउन के बीच SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा! होम-ऑटो-पर्सनल लोन को लेकर किया ये ऐलान

भारतीय स्टेट बैंक (प्र​तीकात्मक तस्वीर)

SBI ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी (SBI reduces lending rates by 15 bps ) की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई (SBI-State Bank of India) ने लॉकडाउन (SBI reduces lending rates by 15 bps) के बीच अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए ब्याज दरें घटाने का ऐलान किया है. बैंक ने ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती के बाद ब्याज दरें 7.40 फीसदी से घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है. नई दरें 10 मई से लागू होंगी. यह बैंक द्वारा MCLR में लगातार 12वीं और वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी कटौती है. आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में SBI ने ब्याज दरों में 0.35 फीसदी की कटौती की थी.

इस फैसले के बाद MCLR पर आधारित लोन पर EMI घट जाएंगी. आपको बता दें कि RBI ने कोरोना वायरस के बीच अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रेपो रेट में 75 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 3:08 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button