देश दुनिया

कोरोना की मार! कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों के पैकेज में 10% कटौती- COVID-19 impact Kotak Mahindra Bank cuts CTC by 10 percent for all staff earning above Rs 25 lakh | business – News in Hindi

कोरोना की मार! कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारियों की कटेगी 10 फीसदी सैलरी

क ने सभी कर्मचारियों को एक आंतरिक ईमेल में कहा, हमने मई 2020 से 25 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक वेतन वाले सभी कर्मचारियों के लिए CTC में 10 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया है. सालाना 25 लाख रुपये से कम आय वाले कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे.

क ने सभी कर्मचारियों को एक आंतरिक ईमेल में कहा, हमने मई 2020 से 25 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक वेतन वाले सभी कर्मचारियों के लिए CTC में 10 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया है. सालाना 25 लाख रुपये से कम आय वाले कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार सभी सेक्टर्स पर पड़ी है. बैंकिंग सेक्टर पर भी इससे अछूता नहीं है. प्राइवेट सेक्टर का बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने कर्मचारियों के पैकेज में कटौती की घोषणा की है. कोटक महिंद्रा बैंक सालाना 25 लाख रुपये से ज्यादा पैकेज वाले कर्मचारियों की CTC में 10 फीसदी की कटौती करेगी. बैंक ने सभी कर्मचारियों को एक आंतरिक ईमेल में कहा, हमने मई 2020 से 25 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक वेतन वाले सभी कर्मचारियों के लिए CTC में 10 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया है. सालाना 25 लाख रुपये से कम आय वाले कर्मचारी प्रभावित नहीं होंगे.

मनीकंट्रोल ने ईमेल की कॉपी की समीक्षा की है. बैंक ने ये फैसला COVID-19 से बिजनेस प्रभावित होने के चलते लिया है. ई-मेल में कहा गया है कि COVID-19 हमारी अर्थव्यवस्था पर भी कहर ढा रहा है, जो हमारे जैसे वित्तीय सर्विसेज कंपनियों को प्रभावित करेगा. इसलिए, हमें अपने बिजनेस को बचाने के लिए हमारी लागतों और परिचालनों को फिर से रिकैलिब्रेट करना होगा. हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हमारे सहकर्मी सुरक्षित हों और उनकी नौकरियों की सुरक्षा के लिए पूरी कोशिश करें.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 1:33 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button