मुंबई की ऑर्थर रोड जेल तक पहुंचा कोरोना, लगभग 50 से ज्यादा लोग संक्रमित | Mumbai- Corona reaches Arthur Road jail more than 50 people infected | maharashtra – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/arthur-road-jail.jpg)
![मुंबई की ऑर्थर रोड जेल तक पहुंचा कोरोना, लगभग 50 से ज्यादा लोग संक्रमित मुंबई की ऑर्थर रोड जेल तक पहुंचा कोरोना, लगभग 50 से ज्यादा लोग संक्रमित](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/arthur-road-jail.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
जेल का कैदी हुआ कोरोना संक्रमित
मुंबई (Mumbai) शहर के आर्थर रोड जेल में बंद आरोपी और पुलिसवालों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. अभीतक 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.
जेल में हैं 2 हजार कैदी
जेल प्रशासन ने 150 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें कैदी और जेल के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं. इस जेल में इस समय 2000 से ज्यादा कैदी रह रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों के साथ अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई अपराधी भी रहते हैं.
इधर मुंबई के थाने में 12 पुलिस अधिकारियों समेत 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 12 अधिकारियों समेत ये पुलिसकर्मी दक्षिण मुंबई के जे जे मार्ग पुलिस थाने में तैनात हैं. इन संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन (Isolation) में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि इतने सारे संक्रमण के मामलों को देखते हुए लगता है कि जे जे मार्ग पुलिस थाना शहर में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित थाना है.राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 हजार
महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,233 नये मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 16,758 हो गए. राज्य में 34 मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 651 हो गई. मुंबई में बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 10,567 और एक ही दिन में कोविड-19, 25 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के लिए महाराष्ट्र से आज 25 ट्रेन होगी रवाना- Live अपडेट्स
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 12:45 PM IST