Air India ने शुरू की स्पेशल फ्लाइट्स के लिए बुकिंग! 14 मई तक बुक कराएं इन देशों की यात्रा के लिए टिकट-Air India special flight opens bookings for passengers from 8 May to 14 May Know Here | business – News in Hindi

आइए जानें कौन और कब बुक कर सकते हैं फ्लाइट की टिकट
>> एयर इंडिया के विशेष विमानों में वही यात्री टिकट बुकिंग करा सकते हैं जो अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने बंद होने से पहले भारत आए थे और बाद में यहीं फंस गए.
>> एयर इंडिया ने अभी भारत से अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर के लिए विशेष उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी है.>> एयर इंडिया 8 से 14 मई तक लंदन, सिंगापुर और अमेरिका जाने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए बुकिंग खोल दी है.
>> 7 मई को कोच्ची से आबुधाबी, दिल्ली से सिंगापुर और कालीकट से दुबई की उड़ानें उपलब्ध होंगी.
>> वहीं, 8 मई को दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को और मुंबई से लंदन के लिए, 9 मई को मुंबई से नेवार्क के लिए, 10 मई को दिल्ली से शिकागो और दिल्ली से लंदन के लिए फ्लाइट मिलेगी.
>> 11 मई को दिल्ली से वॉशिंगटन और दिल्ली से लंदन के लिए, और 12 मई को मुंबई से लंदन व दिल्ली से सैन फ्रांसिस्कों के लिए रवाना होने के इच्छुक यात्री टिकट बुक करा सकते हैं.
>> एयर इंडिया ने विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए कुछ मानदंड भी निर्धारित किए है जिसके बाद ही यात्रियों को विदेश जाने के लिए यात्रा की अनुमति दी जाएगी. जैसे कि, जिस देश में जहां जाने वहां के देशों के नागरिक होना जरूरी है. ग्रीन कार्ड या ओसीआई कार्ड धारक होना चाहिए. यात्रा का पूरा खर्च यात्री देगा.
वंदे भारत मिशन के बारे में जानिए
कोरोना संकट के कारण विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए मोदी सरकार ने वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) की शुरुआत की है. 7 मई यानी आज से 7 दिनों तक 12 देशों में फंसे लोगों की वतन वापसी कराई जाएगी.
>> इसके लिए एयर इंडिया और उसकी सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) 12 देशों में फंसे 14,800 भारतीयों को वापस लाने के लिए 64 उड़ानों का संचालन करेगी. दोनों कंपनियां वंदे भारत मिशन के तहत काम करेंगी. इसमें यात्रियों को अपना किराया देना होगा.
>> एयर इंडिया की पहली फ्लाइट दिल्ली से सिंगापुर जाएगी. ये पहली फ्लाइट IGI एयरपोर्ट से 11 बजे सिंगापुर के लिए रवाना होगी. फ्लाइट शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली आ जाएगी.
>> इसी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस कोचीन-अबू धाबी और कोझीकोड-दुबई सर्विस संचालित की जाएगी. 64 फेरी सर्विस में ऐसा पहली बार होगा जो दोनों एयरलाइनों द्वारा 8-14 मई तक संचालित की जाएंगी.
बुधवार को ठप हो गई थी एविएशन मिनिस्ट्री की वेबसाइट
बुधवार को 12 बजकर 22 मिनट पर मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट भारी ट्रैफिक की वजह से ठप है. एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) की टीम इसपर काम कर रही है. लोगों को वापस लाने वाली उड़ानों से संबंधित जानकारी जल्द ही एअर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. कृपया सीधे वहां देखें. असुविधा के लिए हमें खेद है