Vizag Gas Leak: विशाखापट्टनम हादसे पर NDMA की मीटिंग, PM मोदी ने दिया हर संभव मदद का निर्देश | vsakhapatnam gas leak pm narendra modi amit shah expresses condolence on the incidence | nation – News in Hindi
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, गैस लीक की घटना गुरुवार सुबह हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के केमिकल प्लांट में गैस लीक हुआ. करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस घटना के बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है. फिलहाल गैस लीक पर काबू पा लिया गया है. इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन और नेवी ने ऐहतिहातन फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है. इस बीच सीएम जगन मोहन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘विशाखापट्टनम हादसे पर दुखी हूं. गृह मंत्रालय और NDMA से इस संबंध में जानकारी ली है. हालात पर नजर रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.’ पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी को फोन किया और उनसे हालात की जानकारी ली.
Spoke to officials of MHA and NDMA regarding the situation in Visakhapatnam, which is being monitored closely.
I pray for everyone’s safety and well-being in Visakhapatnam.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2020
पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है. अमित शाह ने लिखा- ‘विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है. इस बारे में NDMA के अधिकारियों से बात की है. गृह मंत्रालय इस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’
The incident in Vizag is disturbing.
Have spoken to the NDMA officials and concerned authorities. We are continuously and closely monitoring the situation.
I pray for the well-being of the people of Visakhapatnam.
— Amit Shah (@AmitShah) May 7, 2020
वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी विशापट्टनम हादसे पर शोक जाहिर किया है. उपराष्ट्रपति ने लिखा- ‘विशाखापट्टनम हादसे से दुखी हूं. पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’
Deeply distressed by the loss of lives due to gas leak from chemical plant of a private company in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. My condolences to bereaved families and wishes for speedy recovery of those taken ill.
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 7, 2020
बता दें कि 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित इस कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था. 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया. यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है.