देश दुनिया

Vizag Gas Leak: विशाखापट्टनम हादसे पर NDMA की मीटिंग, PM मोदी ने दिया हर संभव मदद का निर्देश | vsakhapatnam gas leak pm narendra modi amit shah expresses condolence on the incidence | nation – News in Hindi

विशाखापट्टनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. जहरीली गैस लीक (Vizag Gas Leak) होने से एक बच्चे समेत 8 लोगों की जान चली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस हादसे पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने विशाखापट्टनम गैस लीक मामले में 11 बजे एक बैठक बुलाई है. गृहमंत्री अमित शाह इस मीटिंग शामिल होने प्रधानमंत्री निवास (7 लोक कल्याण मार्ग) पहुंच गए हैं.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, गैस लीक की घटना गुरुवार सुबह हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के केमिकल प्लांट में गैस लीक हुआ. करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल है. फिलहाल गैस लीक पर काबू पा लिया गया है. इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन और नेवी ने ऐहतिहातन फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है. इस बीच सीएम जगन मोहन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापट्टनम हादसे पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘विशाखापट्टनम हादसे पर दुखी हूं. गृह मंत्रालय और NDMA से इस संबंध में जानकारी ली है. हालात पर नजर रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.’ पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी को फोन किया और उनसे हालात की जानकारी ली.

पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है. अमित शाह ने लिखा- ‘विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है. इस बारे में NDMA के अधिकारियों से बात की है. गृह मंत्रालय इस घटना पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’

वहीं, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी विशापट्टनम हादसे पर शोक जाहिर किया है. उपराष्ट्रपति ने लिखा- ‘विशाखापट्टनम हादसे से दुखी हूं. पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’

बता दें कि 1961 में हिंदुस्तान पॉलिमर के रूप में स्थापित इस कंपनी को दक्षिण कोरिया के एलजी केम (LG Chem) द्वारा लिया गया था. 1997 में एलजी पॉलिमर इंडिया के रूप में नाम दिया गया. यह प्लांट पॉलीस्टाइनिन और एक्सपेंडबल पॉलीस्टायर्न बनाता है.

ये भी पढ़ें:- विशाखापट्टनम Live Updates: 8 की मौत, 300 लोग अस्पताल में भर्ती और 5 हजार से ज्यादा बीमार, पीएम मोदी ने 11 बजे बुलाई NDMA की मीटिंग



Source link

Related Articles

Back to top button