विशाखापट्टनम: क्यों लीक हुई जहरीली गैस? एसीपी ने बताई ये बड़ी वजह | ACP West Zone Visakhapatnam told why gas leaked from LG polymer industry in andhra pradesh | nation – News in Hindi
विशाखापत्तनम में गुरवार तड़के एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
विशाखापत्तनम में गुरवार तड़के एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
बता दें विशाखापट्टनम में बृहस्पतिवार तड़के एक रासायनिक संयंत्र से गैस का रिसाव हो जाने के कारण एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि यह संयंत्र गोपालपट्नम इलाके में स्थित है. इस इलाके के लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने की शिकायत की.
जिला कलेक्टर वी विनय चंद ने बताया कि गैस रिसाव की वजह से 8 लोगों की जान गई है जबकि कुछ की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि तकरीबन 70 लोगों को इलाज के लिए किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीवी चैनलों पर प्रसारित फुटेजो में लोग सड़कों पर बेहोश पड़े दिख रहे हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हालात का बृहस्पतिवार को जायजा लिया और लोगों की सुरक्षा तथा कुशल क्षेम की प्रार्थना की. विशाखापत्तनम में एक रासायनिक संयंत्र से गैस का रिसाव होने से छह लोगों की मौत हो गई है.प्रधानमंत्री ने टि्वटर पर लिखा कि उन्होंने हालात के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से बात की. उन्होंने बताया कि स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा, ‘मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कुशल क्षेम की प्रार्थना करता हूं.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 11:17 AM IST