देश दुनिया

SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! जालसाज आपके मोबाइल से ऐसे अकाउंट कर सकते हैं खाली- Beware of fraudsters Sbi alert of remote access mobile scams | business – News in Hindi

SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! जालसाज आपके मोबाइल से ऐसे अकाउंट कर सकते हैं खाली

बैंक अधिकारी बन लगा रहे हैं चूना

एसबीआई (SBI) ने अपने खाताधारकों को बैंक अधिकारी बन ऐप के जरिए उनके मोबाइल फोन स्क्रीन के रिमोट एसेस के जरिए ठगी करने को लेकर सावधान किया है.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में ऑनलाइन फ्रॉड तेजी से बढ़ रही है. इसलिए बैंक अपने ग्राहकों को लगातार अलर्ट कर रहे है. ऐसा ही एक अलर्ट देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जारी किया है. एसबीआई (SBI) ने अपने खाताधारकों को बैंक अधिकारी बन ऐप के जरिए उनके मोबाइल फोन स्क्रीन के रिमोट एसेस के जरिए ठगी करने को लेकर सावधान किया है. इसके साथ ही, बैंक ने बताया है कि ठगी का शिकार होने या ऐसे किसी स्कैमस्टर को पहचानने पर आप कहां शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

SBI ने ट्वीट कर बताया, उन धोखेबाजों से सावधान रहें जो बैंक अधिकारियों के रूप में आपसे संपर्क करते हैं और एक ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल फोन के स्क्रीन तक रिमोट एक्सेस प्राप्त करके लोगों को ठगते हैं. जब आप  किसी जालसाज की पहचान करते हैं तो हमें ई-मेल के जरिए सूचित करें- epg.cms@sbi.co.in & report.phishing@sbi.co.in. इसके अलावा https://cybercrime.gov.in/Default.aspx पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. ये भी पढ़ें: शराब की होम डिलीवरी की तैयारी में Zomato, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

ऐसे अकाउंट खाली कर सकते  हैं जालसाज
एसबीआई ने कहा, जालसाज बैंक अधिकारी बन ग्राहकों को कॉल कर कहते हैं कि आपका वैलेट या बैंक KYC अवैध और आपका डेबिट कार्ड ब्लॉक है. धोखेबाज कहता है कि हम आपकी समस्या का हल ऑनलाइन कर देंगे. इसके बाद आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करने का प्रोसेस बताते हैं. इस ऐप के जरिए स्कैमर आपके मोबाइल फोन के स्क्रीन को देख और कंट्रोल कर सकते हैं. इसके जरिए कॉलर आपकी जानकारी चुराकर आपके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं.

पैसे ट्रांसफर करने के लिए ओटीपी (OTPs) की जरूरत होती है जो स्कैमर इस ऐप के जरिए आपके मोबाइल से हासिल कर लेते हैं और फिर जालसाज आपका बैंक अकाउंट खाली देते हैं.

ये भी पढ़ें: अब ATM की जगह अपने पड़ोस के दुकानदार से ले सकते हैं कैश, RBI ने जारी किए नए नियम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 9:07 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button