Covid-19: महाराष्ट्र के मालेगांव में पिछले 24 घंटे में आए 32 नए मामले सामने- यहां पढ़ें Live अपडेट्स – Maharashtra Covid-19- 32 new cases in Malegaon live updates Mumbai | maharashtra – News in Hindi
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
महाराष्ट्र (Maharashtra) के मालेगांव (Malegaon) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 32 नए केस सामने आए.
एक ही थाने के 26 पुलिसकर्मी संक्रमित
उधर दक्षिण मुंबई के जे जे मार्ग पुलिस थाने में तैनात 12 पुलिस अधिकारियों समेत 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. इन संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन (Isolation) में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि इतने सारे संक्रमण के मामलों को देखते हुए लगता है कि जे जे मार्ग पुलिस थाना शहर में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित थाना है.
नासिक में फिर शुरू की गई वाइन शॉपजिलाधिकारी के आदेश पर नासिक में 8 मई से फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि वाइन शॉप के धारकों को इसके लिए कूपन सिस्टम शुरू करना होगा. इन शॉप को चालू करने के जरूरी है कि सभी लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें.
सिर्फ मुंबई जिले में संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार
मुंबई में बुधवार को संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई. यहां 24 घंटे में 769 नए केस सामने आए जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 10,567 हो गई. मुंबई में एक दिन में 25 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कोविड-19 से दम तोड़ने वालों की संख्या 412 हो गई. एक दिन में 159 लोगों के ठीक होने के बाद कोरोना वायरस से मुक्त होने वालों का आंकड़ा 2287 बढ़कर ठीक हो गया है. शहर में बुधवार को 443 कोरोना संदिग्धों को भर्ती किया गया है.
राज्य में संक्रमितों की संख्या 17 हजार के करीब
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,233 नये मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 16,758 हो गए. राज्य में 34 मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 651 हो गई.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय संस्थाओं से मांगी मदद, ICU बेड बढ़ाने की मांग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 9:05 AM IST