देश दुनिया

गुरुग्राम: 12वीं के छात्र ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी जान, ब्‍वॉयज लॉकर रूम मामले में चल रही थी जांच – Class 12 student jumps to death in Gurugram cops probing his alleged link in bois locker room case | chandigarh-city – News in Hindi

गुरुग्राम: 12वीं के छात्र ने 11वीं मंजिल से कूदकर दी जान, ब्‍वॉयज लॉकर रूम मामले में चल रही थी जांच

गुरुग्राम पुलिस ब्‍वॉयज लॉकर रूम चैट मामले में इस छात्र की संलिप्‍तता की जांच कर रही थी. (प्रतीकात्मक चित्र)

12वीं के एक छात्र ने गुरुग्राम (Gurugram) के पॉश इलाके DLF कार्लटन इस्‍टेट ( DLF फेज-5) में 11वें फ्लोर की बालकनी से कूद कर कथित तौर पर सुसाइड (Suicide) कर लिया. गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने बताया कि मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. उसके मोबाइल विश्लेषण की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गुरुग्राम. 12वीं के एक छात्र ने गुरुग्राम के पॉश इलाके DLF कार्लटन इस्‍टेट ( DLF फेज-5) में 11वें फ्लोर की बालकनी से कूद कर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि किशोर ने मंगलवार रात तकरीबन 11 बजे यह खौफनाक कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ब्‍वॉयज लॉकर रूम चैट मामले में उसकी संलिप्‍तता की जांच कर रही थी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के दौरान किसी भी प्रकार की गलती होने से इनकार किया. मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. उसके मोबाइल विश्लेषण की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अब तक, सीआरपीसी 174 के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू की जा चुकी है.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में पता चला है कि ग्रुप में अलग-अलग स्कूल के लड़के थे. इस ग्रुप में दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के भी छात्र शामिल भी थे.

नोएडा के बच्चे भी बॉयज लॉकर रूम से जुड़ेसाइबर सेल ने अब तक दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों के लड़कों की पहचान कर ली है. जांच में चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि ग्रुप में सभी एक दूसरे को नहीं जानते थे. बस ये लड़के एक दूसरे से कनेक्ट होते गए और ग्रुप बनता गया.

बालिग छात्र भी थे शामिल
साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक इस ग्रुप में 4 ऐसे लड़के हैं जो स्कूली छात्र हैं, लेकिन उनकी उम्र 18 साल है यानी वो बालिग हैं. साइबर सेल के पुलिल अफसरों के अनुसार, उन्होंने इन लड़कों से पूछताछ की है. इन 4 लड़कों में से एक लड़का नोएडा के स्कूल का भी है.

ट्विटर पर ट्रेंड कर चुका है बॉयज लॉकर रूम

गौरतलब है कि, सोमवार को बॉयज लॉकर रूम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. दरअसल, यह इंस्टाग्राम पर बनाए गए एक अकाउंट का नाम है, जिस पर कथित रूप से कुछ स्कूली बच्चे अश्लील चैट कर रहे थे. आरोप है लगाया गया है कि इस ग्रुप में लड़कियों की फोटो डालकर गैंगरेप करने की बात कही जा रही थी. इस ग्रुप के ज्यादातर बच्चे साउथ दिल्ली से हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है.

इंस्टाग्राम से मांगा गया है जवाब
अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने इंस्टाग्राम को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. इंस्टाग्राम से अभी तक जवाब नहीं मिला है. अधिकारी बच्चों की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रख रहे हैं. जांच के लिए किसी भी लड़के को डायरेक्ट कॉल करके नहीं बुलाया जा रहा है, बल्कि पहले उनके परिवार या स्कूल से संपर्क किया जा रहा है, फिर बच्चों से बात की जा रही है.

यह भी पढ़ें –

नई एडवाइजरी जारी, हाईकोर्ट में कल से बिना कोट, गाउन के वकीलों को बहस की छूट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 7, 2020, 7:31 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button