देश में जल्द शुरू हो सकता है सार्वजनिक परिवहन, सरकार तैयार कर रही गाइडलाइंस: गडकरी | public transport will start soon in india as government formulating guidelines says nitin gadkari covid 19 lockdown | nation – News in Hindi
जल्द शुरू हो सकता है पब्लिक ट्रांसपोर्ट.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) ने बुधवार को जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बस एंड कार ऑपरेटर्स कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों के साथ बात करते हुए यह प्रतिक्रिया दी. यह चर्चा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हो रही थी.
पैसेंजर ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री की विभिन्न मांगों पर नितिन गडकरी का कहना है कि सरकारी उनकी हरसंभव मदद करेगी. गडकरी के अनुसार वह लगातार पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से संपर्क में हैं. दोनों ही भारतीय अर्थव्यवस्था को ऊपर ले जाने के प्रयासों में जुटे हैं.नितिन गडकरी ने निवेशकों और इंडस्ट्री से कोविड 19 संकट के इस दौर का लाभ ग्लोबल मार्केट में कब्जेदारी बढ़ाकर उठाने का भी सुझाव दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है. अब चीन के साथ कोई भी व्यापार नहीं करना चाहता है. ऐसे में हमें इसका लाभ लेना चाहिए. जापान के प्रधानमंत्री भी वहां निवेश के लिए इंडस्ट्री को सुगम बना रहे हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए यह एक बेहतर मौका है.’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारतीय इंडस्ट्री को विदेशी कंपनियों को अपने साथ काम करने और निवेश करने के लिए आमंत्रित करना चाहिए. उन्होंने विश्वास जताया कि देश और इंडस्ट्री साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी और नीचे होती अर्थव्यवस्था से पार पा लेंगे.
यह भी पढ़ें: मुसलमान बनने के लिए डाल रहा था दबाव, सऊदी अरब ने दिया गिरफ्तारी का आदेश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 6:15 PM IST