देश दुनिया

अहमदाबाद में Covid-19 मृत्यु दर 6.1 पहुंची, CM रूपाणी ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर मांगी मदद | A team of senior doctors may visit Ahmedabad affected by Corona virus | nation – News in Hindi

अहमदाबाद में Covid-19  मृत्यु दर 6.1 पहुंची, CM रूपाणी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी मदद

CM रूपाणी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बहुत ही अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम भेजने का अनुरोध किया (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर बहुत ही अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम भेजने का अनुरोध किया है.

अहमदाबाद. एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया समेत दिल्ली (Delhi) और मुम्बई (Mumbai) के तीन वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम के अहमदाबाद (Ahmedabad) का दौरा करने की संभावना है, जहां कोविड-19 से होने वाली मृत्यु की उच्च दर है. गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बहुत ही अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम भेजने का अनुरोध किया है. अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद की कोविड-19 मृत्यु दर 6.1 है, जो 3.3 के राष्ट्रीय औसत से करीब-करीब दोगुनी है. अहमदाबाद में अबतक कोरोना वायरस से 4425 लोग संक्रमित हुए हैं और इससे 273 मरीजों की मौत हुई है.

सीनियर डॉक्टरों की बढ़ाएगी हौसला

सरकार की ओर से कहा गया है, ‘भारत के शीर्ष डॉक्टर गंभीर मरीजों का बेहतर उपचार करने और टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए अहमदाबाद में सिविल अस्पताल के कर्मियों का मार्गदर्शन करेंगे.’ये डॉक्टर्स कर सकते हैं अहमदाबाद का दौरा

अधिकारियों के मुताबिक इस टीम में डॉ. गुलेरिया के अलावा नई दिल्ली के ही अपोलो अस्पताल के डॉ. राजेश चावला और मुम्बई के मशहूर फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. रोहित पंडित के इस टीम का हिस्सा होने की संभावना है. सरकार ने इन डॉक्टरों के आने की ठीक-ठीक तारीख की अभी घोषणा नहीं की है.

ये भी पढ़ें-  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- कोविड-19 और आतंकवाद दोनों ही विध्वंसकारी वायरस, एक साथ निपटने की जरूरत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 9:22 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button