देश दुनिया

140 people lost lives over 600 road accidents during lockdown report | लॉकडाउन में 600 से भी ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं के मामले, 140 लोगों की गई जान | delhi-ncr – News in Hindi

लॉकडाउन में 600 से भी ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं के मामले, 140 लोगों की गई जान

खाली सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना इन मौतों की सबसे बड़ी वजहों में से एक है.

Road accident During lockdown: देश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम करने वाले गैर-लाभकारी संगठन की रिपोर्ट में कहा गया कि इस आंकड़े में 30 प्रतिशत पीड़ित प्रवासी श्रमिक शामिल हैं, जो अपने घरों को लौट रहे थे.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के पहले दो चरणों में हुई 600 से अधिक सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 140 लोगों की जान चली गई. ‘सेवलाइफ फाउंडेशन’ की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. देश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम करने वाले गैर-लाभकारी संगठन की रिपोर्ट में कहा गया कि इस आंकड़े में 30 प्रतिशत पीड़ित प्रवासी श्रमिक शामिल हैं, जो अपने घरों को लौट रहे थे.

क्या है सड़क दुर्घटनाओं की वजह?
रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण खाली पड़ी सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना इन मौतों की सबसे बड़ी वजहों में से एक है. भारत, दुनिया भर के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती है. भारत में हर साल लगभग पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें करीब 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं.

दो चरणों में दर्ज किए गए आंकड़ेंसेवलाइफ फाउंडेशन द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, ‘देश में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दो चरणों (24 मार्च से 14 अप्रैल और 14 अप्रैल से 3 मई तक) के दौरान 600 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं.’ इसमें कहा गया है कि पिछले पांच हफ्तों के दौरान, देश भर में सड़क दुर्घटनाओं के कारण लगभग 140 लोगों की जान गई है. इसमें से 100 से अधिक मौतें महज 9 राज्यों में दर्ज की गई हैं.

इसे भी पढ़ेंः-
इस तेंदुए को गाय ने बच्चे की तरह पाला, अब रोज़ रात को चुपके से आता है मिलने
बाइक सवार शराबी के सामने आया सांप तो दांतों से चबाकर कर डाले टुकड़े-टुकड़े

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 11:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button