देश दुनिया

आतंकी रियाज नायकू को मार गिराने पर राहुल गांधी ने सेना को दी बधाई, कहा- इनको माफ नहीं करना चाहिए | Rahul Gandhi congratulated security forces for killing terrorist Riyaz Naikoo | nation – News in Hindi

नायकू एनकाउंटर: राहुल गांधी ने सेना को दी बधाई, कहा- निर्दोषों की हत्या करने वाले बचने नहीं चाहिए

राहुल गांधी ने आंतकी रियाज नायकू को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, ‘मैं आतंकवादी रियाज नायकू को उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं.

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अवंतीपोरा में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी रियाज नायकू (Riyaz Naikoo को ढेर किए जाने पर बुधवार को सुरक्षाबलों को बधाई दी. राहुल गांधी ने कहा कि निर्दोषों की हत्या करने वाले आतंकी बचने नहीं चाहिए.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, ‘मैं आतंकवादी रियाज नायकू को उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं. आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या करने पर सजा मिलनी ही चाहिए.’

सुरजेवाला ने भी दी बधाई

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस और देश के 130 करोड़ देशवासियों को हमारे सुरक्षा बलों की इस बहादुरी पर गर्व है. जिस प्रकार से उन्होंने एक आतंकी सरगना को मार गिराया है, वो इस बात का प्रमाण है कि हमारी फौज निर्णायक और प्रभावी तौर से काम कर रही है. हम उनके जज्बे और बहादुरी को सलाम करते हैं.’

आतंकी नायकू के सिर पर था 12 लाख का इनाम

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वघोषित प्रमुख नायकू बुधवार को सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया. सुरक्षा बलों को नायकू की आठ वर्षों से तलाश थी. उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम भी था. कई बार उसे घेरा गया, लेकिन वह हर बार बचने में कामयाब रहा था.

ये भी पढ़ें- हर्षवर्धन बोले- गुजरात और महाराष्ट्र में कोविड-19 से अधिक मृत्यु दर चिंताजनक

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 11:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button