आरएमपी दो के कर्मियों ने संकटकाल में भी एक्सीडेंट फ्री प्रोडक्शन का बनाया नया रिकॉर्ड
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-2 बिरादरी ने कोविड के इस संकटकाल में भी अपने हौसले को बुलंद रखते हुए सुरक्षित उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। आरएमपी-2 टीम ने इस संकटकाल में भी अपनी ऊर्जा व सजगता बनाए रखते हुए सुरक्षा के साथ उत्पादन के रिद्म को कायम रखा।
एक्सीडेंट फ्री प्रोडक्शन का नया रिकॉर्ड-श्री श्रीवास्तव
महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमपी-2 एवं 3) आर के श्रीवास्तव ने आरएमपी-2 टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आरएमपी-2 की टीम ने इस क्रिटिकल कोविड काल में बिना भयभीत हुए अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। आरएमपी-2 बिरादरी बेहद ही परिपक्व बिरादरी है। सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर कोविड के लिए जारी प्रत्येक दिशा-निर्देशों का बड़े अनुशासित ढंग से पालन किया है। सुरक्षा के प्रति आरएमपी-2 बिरादरी ने सदैव ही जागरूकता दिखाई है। इसी जागरूकता के फलस्वरूप 2 अगस्त, 2002 से अब तक एक्सीडेंट फ्री उत्पादन करने का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस उपलब्धि के लिए श्री आर के श्रीवास्तव ने आरएमपी-2 टीम को विशेष रूप से बधाई दी।
चुनौती को अवसर में बदला-श्री ओगले
विभाग के महाप्रबंधक व ख्यातिलब्ध कार्टूनिस्ट श्री वी के ओगले कहते हैं कि कोविड काल ने हमें नये ढंग से काम करने का अवसर दिया है। हमें अपने सोच में बदलाव लाना होगा, जिससे हम अपने कार्यों को सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ पूर्ण कर सकेंगे। इस बदलाव को आरएमपी-2 टीम ने बेहतर ढंग से आत्मसात करते हुए अपने निष्पादन को जारी रखा हुआ है। आज आरएमपी-2 की टीम संयंत्र के जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निरंतर निष्पादन कर रहा है। आज इस अवसर का फायदा उठाते हुए रोटरी किल्न का कैपिटल रिपेयर करने में सफल रहे। हमारी टीम ने इस चुनौती को अवसर में बदला है।
ऊँचे मनोबल से बेहतर प्रदर्शन-श्री जार्ज
आरएमपी-2 के उप महाप्रबंधक श्री टी जार्ज जेम्स अपनी टीम के समर्पण का जिक्र करते हुए कहते हैं कि हमारी टीम ने इस संकटकाल में भी अपने ऊँचे मनोबल को बनाए रखा। हमारी टीम के जागरूकता के चलते आज इस संकटकाल में भी हम बेहतर कार्य कर रहे हैं।
जागरूकता से बचाव-श्री प्रसाद
आरएमपी-2 में कार्यरत् सहायक महाप्रबंधक श्री केसरी प्रसाद बताते हैं कि हमने कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया है। जिसके चलते हमारी टीम ने प्रत्येक उपायों को बड़ी सिद्धता से अपनाया है। सैनिटाइजेशन से लेकर मॉस्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का निरंतर पालन कर रहे हैं।
सुरक्षा है सर्वोपरि-अग्रवाल
आरएमपी-2 के डीएसओ श्री डी के अग्रवाल ने कहा कि हमारी टीम ने सदैव ही सुरक्षा का ध्यान रखा है। जिसके फलस्वरूप आज हम एक्सीडेंट फ्री प्रोडक्शन का नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हुए हैं। आज हमारे कार्मिक कोविड के प्रति भी उतने ही जागरूक हैं।
टीम के समर्पित सदस्य
महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमपी-2 एवं 3) श्री आर के श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस टीम ने सुरक्षा से लेकर उत्पादन-उत्पादकता, हाउसकीपिंग व पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस टीम के सदस्यों में शामिल हैं महाप्रबंधक श्री ओगले, उप महाप्रबंधक श्री टी जार्ज जेम्स, सहायक महाप्रबंधक श्री केसरी प्रसाद, डीएसओ श्री डी के अग्रवाल तथा कार्मिकों में शामिल हैं सर्वश्री कृष्ण कुमार साहू, बी पी कौशिक, आर के विश्वास, मलय मुखर्जी (सभी मास्टर ऑपरेटर) एवं ठेका श्रमिक श्री हेमचंद।