छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सभी दुकाने एवं उद्योग खोलने की मांग

भिलाई । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष राजेंद्र ताम्रकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि भिलाई में कपड़ा एवं उद्योग और बर्तन तथा जूते चप्पल एवं पान दुकान और ज्वेलरी की दुकान खोलने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीर चंद अरोरा एवं दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला प्रतिनिधि लल्लन तिवारी तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष प्रभाकर राव जन बंधु और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल के महासचिव राजेश प्रसाद गुप्ता एवं भिलाई शहर जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष लकी नारायण सोनी और प्रभारी दिनेश प्रसाद गुप्ता एवं दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के सचिव परविंदर सिंह और राजकुमार चौधरी तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नागेंद्र तिवारी एवं हीरालाल प्रजापति और भरतलाल सिंह आदि ने भूपेश बघेल एवं भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती तुलसी साहू एवं कलेक्टर दुर्ग को ज्ञापन भेजकर दुकान एवं उद्योग खोलने की मांग की है और जिस तरह अन्य सभी प्रकार की दुकानें खोलने की शासन द्वारा अनुमति दी गई है उसी तरह नियमानुसार सोशल डिस्टेंस एवं अन्य जो भी शर्तें होगी उसका पालन करते हुए खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
क्योंकि दुकानें एवं उद्योग बंद होने के कारण सबकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होते जा रही है और यदि उद्योग एवं व्यापार खोलने की अनुमति मिल जाएगी तो सभी को राहत मिल पाएगी।

Related Articles

Back to top button