देश दुनिया

COVID-19: केरल में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने । COVID-19: No new cases of infection come to the fore in Kerala | nation – News in Hindi

COVID-19: केरल में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने

पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है (फाइल फोटो)

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोई नया संक्रमण प्रभावित क्षेत्र यानी हॉटस्पॉट (Hotspot) सामने नहीं आया है.

तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में बुधवार को सात लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट (Covid-19 Test Result) निगेटिव आने के बाद संक्रमण (Infection) का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. इस समय सिर्फ 30 लोगों का ही उपचार हो रहा है.

राज्य में कोई नया संक्रमण प्रभावित क्षेत्र यानी हॉटस्पॉट (Hotspot) भी नहीं है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने बुधवार को यह जानकारी दी.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 34 एक्टिव मामले
सीएम विजयन ने बताया कि बुधवार को कोट्टायम से चार, इडुक्की से एक और पंथनमथिट्टा से एक व्यक्ति उपचार (Treatment) के बाद संक्रमणमुक्त हो गया.उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के कुल 402 मामले सामने आए हैं जिनमें से 30 अब भी संक्रमित हैं. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि राज्य में लगभग 14,670 लोग निगरानी में हैं, जिनमें से 268 लोग विभिन्न अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है.

केरल में 34500 से अधिक नमूनों की जांच की गई
मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 में से कोझिकोड, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और तिरुवनंतपुर में सहित आठ जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं है. राज्य में एक भी नया हॉटस्पॉट (Hotspot) नहीं पाया गया है.

अब तक कुल 34,500 से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 34,063 की जांच रिपोर्ट (Test Result) में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई.

देश में 50 हजार के करीब संक्रमितों की संख्या
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बुधवार सुबह तक देशभर में 1,694 लोगों की मौत हो गई और कुल 49,391 लोग संक्रमित पाए गए. इसके अलावा अभी तक 274 नर्स और पराचिकित्सक इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में पिछले दो महीने से अधिक समय में सात रेजिडेंट डॉक्टरों और एक प्रोफेसर समेत 13 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

एम्स (AIIMS) में अभी तक एक रेजिडेंट डॉक्टर और पांच नर्सों समेत करीब 10 स्वास्थ्य देखभाल कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा इस अस्पताल में कुछ सुरक्षागार्ड भी संक्रमित पाए गए हैं.

आंकड़ों के अनुसार इसके अलावा केंद्र और दिल्ली सरकार (Delhi Governemnt) के विभिन्न अस्पतालों में काम कर रहे कई स्वास्थ्यकर्मी भी इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना की हो विस्तृत जांच, महामारी के बाद स्वदेशी मॉडल पर चले अर्थव्यवस्था- RSS

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 8:03 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button