COVID-19: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, क्वारंटाइन पूरा कर चुके तबलीगी जमात के लोग जाएंगे घर. All Tablighi Jamaat attendees who have now recovered should be allowed to go home nodark | delhi-ncr – News in Hindi


अब क्वारेंटाइन पूरा कर चुके जमात के लोगों को उनके घर भेजा जाएगा. (सांकेतिक फोटो)
सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने तबलीगी जमात के उन 4,000 सदस्यों को छोड़ने के आदेश दिए, जिन्होंने केंद्रों में जरूरी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर ली है.
दिल्ली सरकार ने कही ये बात
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार ने ये आदेश भी दिया है कि तबलीगी जमात के जिन सदस्यों की मरकज मामले में जांच के लिए आवश्यकता नहीं है, उन्हें उनके गृह राज्यों में वापस भेजा जाएगा. हालांकि सरकार की तरफ से यह बात भी साफ कही गयी है कि मरकज मामले में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं और जांच के लिए जिनकी आवश्यकता है, तबलीगी जमात के उन सभी सदस्यों को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाएगा.
All Nizamuddin Markaz/Tablighi Jamaat attendees who were kept in different quarantine facilities including positive patients who have now recovered should be allowed to go home. Police should take action against those who have cases against them: Delhi Health Ministry #COVID19
— ANI (@ANI) May 6, 2020
आपको बता दें कि तबलीगी जमात का मामला पिछले काफी समय से चर्चा का कारण बना हुआ है और पुलिस इस मामले में तब्लीगी जमात से जुड़े मौलाना साद पर शिकंजा कसती नजर आ रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांचको तब्लीगी जमातियों से जुड़ी एक अहम जानकारी मिली है. मरकज़ से जुड़े कुछ विदेशियों का चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आना-जाना था.
जमात के 9 लोगों से पूछताछ कर चुकी है ED
हाल ही में ईडी ने दो लोगों को हवाला की रकम के संबंध में नोटिस भेजा है. इसमे एक कथित हवाला ऑपरेटर है. यह हवाला की रकम को इधर से उधर करता है. दूसरा जमात का ही सदस्य है. इस पर जमात से जुड़े रुपयों के लेन-देन को लेकर गंभीर आरोप लग रहे हैं. हालांकि ईडी दोनों को ही नोटिस भेज चुकी है. मौलाना साद को भी क्राइम ब्रांच अब तक चार नोटिस भेज चुकी है. ईडी का कहना है कि दोनों ही लोगों के वकील ने उनसे संपर्क किया है. साथ ही बताया है कि अभी वो लोग ईडी के सामने पेश नहीं हो सकते हैं. इससे पहले ईडी ने जमात से जुड़े 9 लोगों से पूछताछ की थी. गौरतलब रहे कि एक बैंक मैनेजर के बयान सामने आने के बाद ईडी इस मामले में सक्रिय हुई थी. इसी बैंक में मरकज़ का बैंक अकाउंट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आते थे विदेशी जमाती! मौलाना साद पर और कसा शिकंजा
COVID 19: गौतमबुद्धनगर से राहत की खबर, 24 घंटे में नहीं मिला Corona संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 7:09 PM IST