उमर अब्दुल्ला का ट्वीट- हिंसा भड़काने के लिए न हो रियाज नाइकू की मौत का इस्तेमाल | Dont Use Reyaz Naikoos Death to Provoke Violence Protest Omar Abdullah | nation – News in Hindi


उमर अब्दुल्ला ने रियाज नाइकू की मौत पर ट्वीट किया है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Former J&K CM Omar Abdullah) ने लिखा है कि रियाज नाइकू (Riyaz Naikoo) की मौत का इस्तेमाल हिंसा और प्रदर्शन कर और लोगों को नुकसान पहुंचाकर नहीं किया जाना चाहिए.
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा- “नाइकू की तकदीर तभी तय हो गई थी जब उसने बंदूक उठाई थी और हिंसा और आतंक का रास्ता चुना था. कुछ लोगों को उसकी मौत का इस्तेमाल हिंसा और विरोध प्रदर्शन के लिए नहीं करना चाहिए जिससे कि और ज्यादा लोगों को नुकसान पहुंचे.”
#RiyazNaikoo’s destiny was decided the moment he picked up the gun & adopted the path of violence & terror. His death must not be used as an excuse by some to put more people in harms way by provoking violence & protests.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 6, 2020
आपको बता दें नाइकू पिछले आठ वर्षों से फरार था जिसे बुधवार को सुरक्षाबलों ने कश्मीर के पुलवामा जिले में उसके गांव में मार गिराया.
12 लाख का इनामी आतंकी था नाइकू
पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुरुआत में सुबह कहा था कि एक शीर्ष आतंकी कमांडर और उसके एक साथी के साथ मुठभेड़ जारी है लेकिन उसकी पहचान उजागर नहीं की थी. बाद में अधिकारियों ने खुलासा किया कि यह कमांडर 12 लाख का इनामी रियाज नाइकू था. उन्हें नाइकू की पिछले आठ वर्षों से तलाश थी.
पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तौर पर घाटी में पहले ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं. यहां लोगों की आवाजाही पर भी सख्त पाबंदी है.
बुरहान वानी के बाद नाइकू को बनाया गया था कमांडर
अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नाइकू को पुलवामा के बेगपोरा गांव में घेर लिया गया. यह उसका पैतृक गांव था. जुलाई 2016 में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नाइकू आतंकी संगठन का कमांडर बन गया था.
बता दें भारतीय सुरक्षाबलों ने नाइकू को हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ के तीन दिन बाद मार गिराया है. तीन दिन पहले हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद सहित आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें :-
पुलवामा: मां से मिलने गांव आया था रियाज नाइकू, सुरक्षाबलों को ऐसे लगी भनक
टीचर से टेररिस्ट बने नाइकू का खात्मा, सुरक्षाबलों के लिए क्यों है बड़ी कामयाबी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 6:46 PM IST