देश दुनिया

अहमदाबाद: लॉकडाउन की सभी छूट ली गई वापस, सिर्फ खुलेंगी दूध और दवा की दुकानें | nation – News in Hindi

अहमदाबाद: लॉकडाउन की सभी छूट ली गई वापस, सिर्फ खुलेंगी दूध और दवा की दुकानें

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अहमदाबाद में सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती थीं लेकिन गुजरात में संक्रमण के बढ़ते मामले की वजह से अब केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी. बाकि सभी गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.

अहमदाबाद. कोरोना वायरस (Corona virus) के हॉटस्पॉट बन चुके अहमदाबाद में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अगले सात दिनों तक लॉकडाउन (Lockdown) में दी गई सभी छूट को वापस ले लिया गया है. नागरिक अधिकारी की ओर से आए बयान में कहा गया है कि अहमदाबाद में 7 मई से 15 मई तक केवल दवा और दूध की दुकानें खुलेंगी. इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी.

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अहमदाबाद में सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती थीं लेकिन गुजरात में संक्रमण के बढ़ते मामले की वजह से अब केवल दूध और दवा की दुकानें ही खुली रहेंगी. बाकि सभी गतिविधियों पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. नागरिक अधिकारी की ओर से कहा गया है कि ये नियम गुरुवार यानि की 7 मई से लागू होगा.

21 सब्जी वाले कोरोना पॉजिटिव
अहमदाबाद के भाईपुरा और हरिपुरा में 21 सब्जीवालों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए थे. इतनी भारी संख्या में सब्जीवालों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात है. लोगों को घर से भी निकलने की अनुमति नहीं है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 6:47 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button