देश दुनिया

पुलवामा: मां से मिलने गांव आया था आतंकी रियाज नायकू, सुरक्षाबलों को ऐसे लगी भनक | hizbul mujahideen commander riyaz naikoo killed in encounter terrorist jammu kashmir security forces | nation – News in Hindi

पुलवामा: मां से मिलने गांव आया था आतंकी रियाज नायकू, सुरक्षाबलों को ऐसे लगी भनक

2016 में रियाज नायकू ने संभाली थी हिजबुल की कमान (फाइल फोटो)

सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि हिजबुल कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) आज अपने परिवार से मिलने बेगपोरा आ रहा है. यहां वो अपनी मां की तबियत का हाल जानने गांव आया था.

कश्मीर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अवंतीपोरा में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. बेगपोरा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (hizbul mujahideen)  के कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) को ढेर कर दिया. नायकू की सुरक्षबलों को लंबे समय से तलाश थी. उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम भी था. कई बार उसे घेरा गया लेकिन वह हर बार बचने में कामयाब रहा. नायकू इस बार अपनी मां से मिलने गांव आया था, जहां सुरक्षाबलों ने उसे ढेर कर दिया.

मिली जानकारी मुताबिक, सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि हिजबुल कमांडर रियाज नायकू आज अपने परिवार से मिलने बेगपोरा आ रहा है. यह उसका गांव है. यहां वो अपनी मां की तबियत का हाल जानने गांव आया था. सूचना मिलते ही सुरक्षबलों ने पूरे गांव को चारों तरफ से घेर लिया. जिस घर में रियाज नायकू छिपा हुआ था, वहां पर 2-3 अन्य आतंकी भी छिपे हुए थे. जिन्हें अब सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.

रियाज नायकू के सिर पर था 12 लाख का इनाम

इस ऑपरेशन को सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक घर को ही उड़ा दिया, जिसमें नायकू छुपा हुआ था. बाद में इस बात की पुष्टि हो गई कि मरने वाला रियाज नायकू ही था. रियाज नाइकू (riyaz naikoo) 12 लाख रुपये के इनामी मोस्‍ट वांटेड था. वह करीब आठ साल से फरार था. आतंकी नाइकू जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था.2016 में रियाज ने संभाली थी हिजबुल की कमान
रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी रियाज नायकू हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन का खास था. सलाहुद्दीन को अमेरिका की ओर से 2017 में वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जा चुका है. कश्‍मीर में 2016 में आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद नाइकू ने कमांडर की कमान संभाली थी. आतंकी जाकिर मूसा ने 2017 में हिजबुल से अलग होकर अपना खुद का आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद बनाया था. इसके बाद नाइकू ने हिजबुल को कश्‍मीर में संभाला. मूसा 2019 में मारा गया था. रियाज नाइकू कश्मीर में सबसे ज्यादा समय तक सक्रिय रहने वाला आतंकी था. वह हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए काम करता था.

ये भी पढ़ें- टीचर से टेररिस्ट बने नाइकू का खात्मा, सुरक्षाबलों के लिए क्यों है बड़ी कामयाबी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 6:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button