वतन वापसी के लिए भारी संख्या में आवेदन, सिविल एविएशन मंत्रालय की वेबसाइट क्रैश | Thousands of Indians stranded abroad website of Ministry of Civil Aviation crashes | nation – News in Hindi


कोरोना लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे हजारों भारतीय हैं (फाइल फोटो)
नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने ट्विटर पर कहा, ‘हमारी वेबसाइट अभूतपूर्व बोझ के कारण काम नहीं कर पा रही है. राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का दल इस पर काम कर रहा है.’
मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘हमारी वेबसाइट अभूतपूर्व बोझ के कारण काम नहीं कर पा रही है. राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का दल इस पर काम कर रहा है. फंसे हुए नागरिकों को लाने वाली उड़ानों से संबंधित विवरण एअर इंडिया की वेबसाइट पर जल्द ही डाला जाएगा. आप वहां सीधे इसे देख सकते हैं. असुविधा के लिए हमें खेद है.’
विदेशों में फंसे हजारों भारतीय
भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें रद्द रही हैं. अब सरकार ने 12 देशों में फंसे हजारों नागरिकों को वापस लाने की कवायद शुरू की है. इसके तहत एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस वतन वापसी के इच्छुक नागरिकों के लिए 64 उड़ानें संचालित करेंगी.इन देशों से भारतीयों को वापस लाया जाएगा
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को इन उड़ानों के जरिए वापस लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन में सरकार अब दे सकती है इस इनकम टैक्स पर बड़ी राहत, मिलेगा सीधा फायदा
मुस्लिम आबादी वाला मुल्क, जहां मनचाहा साथ मिलने पर औरतें छोड़ देती हैं पति को
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 4:27 PM IST