Adhir Ranjan Chaudhary again appointed PAC President | अधीर रंजन चौधरी फिर से पीएसी अध्यक्ष नियुक्त, लॉकडाउन में पहुंचे दफ्तर | nation – News in Hindi


लॉकडाउन के बीच कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी दफ्तर पहुंचे और पदभार ग्रहण किया.
लॉकडाउन के बीच कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी दफ्तर पहुंचे और पदभार ग्रहण किया.
22 सदस्यीय पीएसी में 15 सदस्य लोकसभा से और सात सदस्य राज्यसभा से होते हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चौधरी को पुन: पीएसी का अध्यक्ष नियुक्त किया.
Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury today resumed the office as Chairman of the Public Accounts Committee of Parliament in Delhi amid #COVID19 lockdown. pic.twitter.com/Yta1Fe0bBg
— ANI (@ANI) May 6, 2020
बुधवार को लॉकडाउन के बीच अधीर रंजन दफ्तर पहुंचे और पदभार ग्रहण किया.
यह भी पढ़ें: तब्लीगी मरकज़: चार्टड प्लेन से दिल्ली आना-जाना था कुछ विदेशी जमातियों का-सूत्र
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 1:40 PM IST