देश दुनिया

डराते हैं मई के आंकड़े, अगले हफ्ते 64 हजार पार हो सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या | may brings back heat on coronavirus as trend shows reversal of gains made in april against pandemic | nation – News in Hindi

डराते हैं मई के आंकड़े, अगले हफ्ते 64 हजार पार हो सकती है कोरोना संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना मामलों की संख्या 49391 हो गई है.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार फिलहाल 6.1% है. अगर कोरोना के केसों की रफ्तार बढ़कर 7.1 प्रतिशत हुई, तो अगले हफ्ते केस 68 हजार के पार होंगे. 6.1 की रफ्तार से बढ़े तो मामले 64 हजार पार हो जाएंगे.

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग जारी है. लॉकडाउन (Lockdown) के 6 हफ्ते बीत जाने के बाद भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पिछले 48 घंटों में 3900 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, ज​बकि 195 लोगों की मौत हुई है. इसकी बदौलत कोरोना का ग्राफ 49 हजार पार पहुंच गया है. मई महीने में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुरुआती चार दिनों को ही देख लें, तो केस 45 हजार पार कर गए. इसमें से 10 हजार से ज्यादा तो सिर्फ पिछले 4 दिनों में सामने आए हैं.

मंगलवार को महाराष्ट्र में 984, गुजरात में 441, पंजाब में 219, दिल्ली में 206, मध्य प्रदेश में 107, उत्तर प्रदेश में 114, राजस्थान में 97, तमिलनाडु में 508 समेत 2966 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं. इससे पहले सोमवार को सबसे ज्यादा 3900 संक्रमित बढ़े. ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं.

बीते 5 दिनों में देश में कोरोना के 12 हजार 462 केस सामने आए हैं. यह अभी तक के कुल ऐक्टिव केसों का 34 प्रतिशत है. 2 मई के बाद से रोज 2000 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं. 5 मई को कोरोना के 3,875 (194 की मौत) रिपोर्ट हुए. 4 मई को 2,573 (83 की मौत) केस रिपोर्ट हुए. 3 मई को रिपोर्ट हुए केसों की संख्या 2,487 थी, जिसमें 73 मरीजों की मौत शामिल है. वहीं, 2 मई को कुल 2,411 केस मिले थे और 71 संक्रमितों की जान गई थी.

अब तक कितने मरीज?केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में कोरोना मामलों की संख्या 49391 हो गई है. इनमें से 33514 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 1694 लोगों की जान जा चुकी है और 14182 मरीज ठीक हो चुके हैं.

डराते हैं ये आंकड़े
भारत में डेली ग्रोथ रेट अब सरकार की परेशानी बढ़ाने लगी है. भारत में आंकड़ों को देखें तो भले ही किसी को भी यह राहत दे सकते हैं, लेकिन दूसरे देश से जैसे ही यहां की तुलना की जाती है तो यही आंकड़े डराते हुए दिखाई देते हैं.

कोरोना वायरस की रफ्तार फिलहाल 6.1% है. अगर कोरोना के केसों की रफ्तार बढ़कर 7.1 प्रतिशत हुई, तो अगले हफ्ते केस 68 हजार के पार होंगे. 6.1 की रफ्तार से बढ़े तो मामले 64 हजार पार हो जाएंगे. अगर रफ्तार कम होकर 5.1 हुई, तो भी केस 60 हजार के पार होंगे. इस रफ्तार को अगर 4.1 प्रतिशत पर रोक लिया जाए, तो अगले हफ्ते तक केस 56 हजार के करीब रहेंगे.

ये भी पढ़ें:  सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पूछा-लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या?

लॉकडाउन के बीच अगर आप जाना चाहते हैं अपने घर, तो करने होंगे आसान से ये तीन काम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 1:12 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button