देश दुनिया

प्रियंका गांधी से मोदी सरकार पर दागे सवाल, पूछा-किसके लिए इकट्ठा कर रहे हैं पैसा – Priyanka Gandhi questions on Modi government, asked for whom they are collecting money | nation – News in Hindi

प्रियंका गांधी से मोदी सरकार से पूछे सवाल, कहा-किसके लिए पैसा कर रही है इकट्ठा

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से किए कई सवाल.

पीएम केयर फंड (PM Care Fund) का सरकारी ऑडिट कराई जाने की मांग कर चुकी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

नई दिल्ली. देश एक ओर जहां कोरोना वारयस (Coronavirus) के संक्रमण से लड़ रहा है वहीं कांग्रेस (Congress) एक बार फिर मोदी सरकार पर हमलावर होती दिखाई दे रही है. पीएम केयर फंड (PM Care Fund) का सरकारी ऑडिट कराई जाने की मांग कर चुकी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर ओराप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान किसानों और उद्योगों की कोई मदद नहीं की जा रही है, जिसके छोटे उद्योगों के बंद होने का खतरा बढ़ता जा रहा है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट का फायदा जनता को मिलना चाहिए. लेकिन भाजपा सरकार बार-बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर जनता को मिलने वाला सारा फायदा अपने सूटकेस में भर लेती है.गिरावट का फायदा जनता को मिल नहीं रहा है और जो पैसा इकट्ठा हो रहा है उससे भी मजदूरों की, मध्यम वर्ग की, किसानों की और उद्योगों की मदद हो नहीं रही है. आख़िर सरकार पैसा इकट्ठा किसके लिए कर रही है?

गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने इससे पहले प्रधानमंत्री केयर फंड की सरकारी ऑडिट कराने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में पारदर्शिता होना जरूरी है. प्रियंका गांधी ने कहा, देश से भाग चुके चोरों के माफ किए गए 68,000 करोड़ का भी हिसाब होना चाहिए. प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि, ‘जब जनता त्राहिमाम कर रही है. राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है. तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?’

इसे भी पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने किए सवाल, ट्रंप के कार्यक्रम पर 100 करोड़ खर्च तो मजदूरों की यात्रा मुफ्त क्यों नहीं?

प्रियंका मजदूरों की वापसी पर भी उठा चुकी हैं सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा है कि जब रेल मंत्री पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपये दे सकते हैं तो फिर मजदूरों को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकते? उन्होंने लिखा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि घर लौटने वाले मजदूरों की रेल यात्रा का पूरा खर्च उठाएगी. मजदूर राष्ट्र निर्माता हैं. मगर आज वे दर-दर की ठोकर खा रहे हैं तो यह पूरे देश के लिए आत्मपीड़ा का कारण है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button