तब्लीगी जमात: मौलाना साद के बेटे से हुई पूछताछ, हवाला मामले में दो को ED का नोटिस जारी-ED send notice to important member of tablighi jamaat with hawala operator dlnh | delhi-ncr – News in Hindi
तबलीगी जमात का प्रमुख है मौलाना साद.
मौलाना साद (Maulana Saad) के बेटे सईद से दो घंटे तक पूछताछ की गई. यह पूछताछ क्राइम ब्रांच की ओर से की गई.
हाल ही में ईडी ने दो लोगों को हवाला की रकम के संबंध में नोटिस भेजा है. इसमे एक कथित हवाला ऑपरेटर है. आरोप है कि यह हवाला की रकम को इधर से उधर करता है. दूसरा जमात का ही सदस्य है. इस पर जमात से जुड़े रुपयों के लेन-देन को लेकर गंभीर आरोप लग रहे हैं. ईडी दोनों को ही नोटिस भेज चुका है.
ईडी का कहना है कि दोनों ही लोगों के वकील ने उनसे संपर्क किया है. साथ ही बताया है कि अभी वे लोग ईडी के सामने पेश नहीं हो सकते हैं. इससे पहले ईडी ने जमात से जुड़े 9 लोगों से पूछताछ की थी. गौरतलब रहे कि एक बैंक मैनेजर का बयान सामने आने के बाद ईडी इस मामले में सक्रिय हुआ. इसी बैंक में मरकज़ का बैंक अकाउंट बताया जा रहा है.
यह था बैंक मैनेजर का आरोपतबलीगी जमात के मरकज़ में होने वाले कार्यक्रम से पहले मौलाना साद के बैंक अकाउंट में विदेशों से आने वाली रकम की ट्रांजेक्शन बढ़ गई थी. इस मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने यह खुलासा किया था. यह अकाउंट दिल्ली की ही एक बैंक का है. इसके चलते बैंक ने साद के सीए को बुलाकर पूछा भी था कि विदेशों से अचानक यह रुपया क्यों आ रहा है? साथ ही साद से मिलने की बात भी कही थी, लेकिन यह कहकर की साद बड़े आदमी हैं और वो ऐसे ही किसी से नहीं मिलते हैं. 31 मार्च को तो बैंक ने इस तरह के ट्रांजेक्शन पर रोक लगाने की हिदायत भी सीए को दी थी.
ये भी पढ़ें-
Lockdown में राजस्थान के फालना गांव से जुड़े हैं देशभर के 500 मासूमों की जिंदगी के तार
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के सुपर-30 में अब ऑनलाइन भी तैयार होंगे IAS-IPS
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 11:36 AM IST