देश दुनिया

मोहब्बत की नगरी में दो दिलों को घर बसाने से नहीं रोक सका COVID-19 वायरस- COVID-19 virus could not stop two hearts to get marriage in the city of love | agra – News in Hindi

मोहब्बत की नगरी में दो दिलों को घर बसाने से नहीं रोक सका COVID-19 वायरस

लॉकडाउन में आगरा में एक चर्चित विवाह हुआ है. (प्रतीकात्मक फोटो)

मोहब्बत की नगरी आगरा (Agra) में जानलेवा जानलेवा कोविड-19 (COVID-19) के माहौल में दूल्हा सिर्फ अपने पिता के साथ मास्क लगाकर दुल्हन के घर पहुंच गया.

आगरा. देश भर में कोविड-19 (COVID-19) को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ग्रीन जोन क्षेत्र में कुछ छूट को देकर लॉकडाउन-3 (Lockdown-3) को लागू कर दिया है. कोविड-19 के कारण बहुत से लोगों जिसमें आम नागरिकों समेत डॉक्टर और पुलिसकर्मी जैसे कोरोना-योद्धा भी शामिल हैं, ने अपनी शादी टाल दी है. कई लोगों ने शादी की तारीख़ आगे बढ़ा दी है. तनाव के इस माहौल में भी कुछ लोग सोशल डिस्टेंस और अन्य नियमों का पालन करते हुए तय वक्त पर ही शादी के बंधन में बंध रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना हॉटस्पॉट आगरा (Agra) में ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसकी शहर में बहुत चर्चा हो रही है.

दूल्हा बिना बरात लिए दुल्हन के घर पहुंच गया

शादी की तारीख 4 मई तय की गयी थी, लेकिन लॉकडाउन-3 लागू होने के कारण दोनों परिवारों ने इसे टालने का फैसला कर लिया. ऐसे में दूल्हा अड़ गया और तय समय पर बिना बारात लिए दुल्हन के घर पहुंच गया. पिता के अलावा दूल्हे के साथ ढेर सारे दोस्तों और रिश्तेदारों में से भी कोई उसके साथ नहीं था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगा कर एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली. इसके बाद सोशल डिस्टेंस के साथ सात फेरे लेकर जीवनसाथी बन गए.

लॉकडाउन-3 ने दोनों परिवारों के अरमानों पर पानी फेर दियाकरीब छह महीने पहले एतमादुद्दौला थाना क्षेत्र के शम्भू नगर में रहने वाले मोहन सिंह के पुत्र योगेश का रिश्ता गौतमनगर में रहने वाली दिनेश चंद की बेटी रीमा से तय किया गया था. चार मई शादी की तारीख तय की गई थी, लेकिन लॉकडाउन-3 ने दोनों परिवारों के अरमानों पर पानी फेर दिया. दोनों पक्षों ने शादी को टालने की बात कही.

केवल पिता को साथ लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया दूल्हा

दूल्हा हिम्मत करके लॉकडाउन में ही शादी करने की जिद पर अड़ गया. सोमवार की शाम दूल्हा केवल अपने पिता के साथ दुल्हन के घर पहुंच गया. दूल्हा सिर पर अपने पारंपरिक सेहरा के साथ तैयार था तो दुलहन लाल लिबास में थी. दूल्हा-दुल्हन ने मास्क लगाकर सात फेरे लिए. पंडित जी ने भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रस्मों को पूरा कराया. मंगलवार सुबह योगेश अपनी दुल्हन को विदा कराकर ले गए. इस विवाह की शहर में बहुत चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें –

सूरत से चलकर बरौनी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, श्रमिकों ने दिया धन्यवाद

Lockdown: राजकोट से 1182 लोगों को लेकर बलिया के लिए चली श्रमिक विशेष ट्रेन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 6, 2020, 10:23 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button