छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संकट की घड़ी में भी टी एंड डी के कर्मियों ने संयंत्र के धड़कन को संवारने में दिखाई तत्परता

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के टी एंड डी विभाग के समर्पित बिरादरी ने संकट की इस घड़ी में संयंत्र के धड़कन को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सम्पूर्ण संयंत्र में टी एंड डी विभाग का जाल बिछा हुआ है। कच्चे माल से लेकर तैयार माल तक के परिवहन का जिम्मा टी एंड डी विभाग प्रमुखता से निभाता आ रहा है।  संयंत्र में अपने विभिन्न स्टेशनों के माध्यम से सेवाएँ प्रदान करने वाला ट्रांसपोर्ट व डीजल विभाग का एक महत्वपूर्ण कड़ी है ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन। टी एंड डी के इस स्टेशन के माध्यम से हॉट मेटल का परिवहन करते हुए उत्पादन व आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है। हमने ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन के प्रभारी व महाप्रबंधक ट्रैफिक इन्टरनल रिनोज कुमार सिंह सहित उनके समर्पित टीम से कोरोना संकट के समय किए जा रहे विभिन्न कार्यों पर चर्चा की।
बीएफ स्टेशन बना रोल मॉडल-श्री सिंह
ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन के प्रभारी व महाप्रबंधक ट्रैफिक इन्टरनल रिनोज कुमार सिंह विभाग के टीम वर्क की तारीफ करते हुए कहते हैं कि ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन की टीम निष्पादन के लिए जितनी समर्पित है उतनी ही कोविड के प्रति सतर्क व सजग है। आज हमारी टीम का प्रत्येक सदस्य कोविड हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर रहा है। जब भिलाई के खुर्सीपार में पहला कोविड पॉजिटिव केस आया, हमारे विभाग ने तत्काल कदम उठाते हुए खुर्सीपार से आने वाले नियमित व ठेका कर्मचारियों को तत्काल चिन्हित कर उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा प्रदान की, जिससे हमारे कार्मिकों को कोविड के खतरे से बचाया जा सके। सैनिटाजेशन की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क आदि सुलभ कराये गये। इस संकट की घड़ी में चुनौतियाँ आईं परन्तु ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन की टीम ने बेहद अनुशासित ढंग से इसका सामना कर दूसरों के सामने रोल मॉडल पेश किया।
काउंसलिंग से साइकोलॉजिकल फीयर को किया दूर-श्री शुक्ला
इसी स्टेशन के प्रबंधक अवनित शुक्ला बताते हैं कि लोगों को प्रेरित करने के लिए हमने सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाए गए अनेक भ्रम को सही जानकारी देकर दूर किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्किंग के फायदे गिनाए गए। सबसे बड़ी बात कि हम सबने मिलकर लोगों के अंदर पनप रहे साइकोलॉजिकल फीयर को दूर करने हेतु निरंतर काउंसलिंग की, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले। आज लोग निडर होकर काम कर रहे हैं।
जागरूकता ही बचाव है-श्री शरीफ
इस विभाग के लोको व वैगन ऑपरेशन के प्रबंधक एम ए आर शरीफ बताते हैं कि विभाग ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही इस वायरस से बचाव हेतु 14 सैनिटाइजिंग स्प्रेयर्स खरीदकर प्रत्येक स्टेशन में उपलब्ध कराया। नियमित कार्मिकों से लेकर ठेका श्रमिक तक सभी लोगों को मास्क उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। मेरा मानना है कि आज इस वायरस से जागरूकता ही बचाव है। टी एंड डी विभाग के समर्पित टीम ने जहाँ उत्पादन के निरंतरता को बनाए रखते हुए बेहतर हाउसकीपिंग को प्राप्त किया है वहीें कोरोना वायरस से लडऩे का भी हौसला दिखाया है।

Related Articles

Back to top button