कॉलेजों के एनसीसी कैडेट बनेंगे कोरोना वारियर्स
दुर्ग। 37 छत्तीसगढ़ बटालियन दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल राजेश सेठ के निर्देशानुसार स्थानीय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों को कोरोना वायरस कोविड.19 के संक्रमण की रोकथाम एवं स्थानीय नागरिकों को बचाव के लिए जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आज प्रशिक्षण दिया गया। अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई जिला पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर एवं डॉक्टर आरके खंडेलवाल द्वारा एनसीसी के कैडेटों को प्रशिक्षित किया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को समझाइश दी गई कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वयं के कार्य को अंजाम देना है। कोरोना के तीसरे चरण से बचाव के लिए भी प्रशिक्षकों के द्वारा कैडेटों को जानकारी दी गई। कैडेटों को बताया तीसरा चरण अत्यधिक चुनौतीपूर्ण रहेगा। राज्य शासन के लगातार प्रयासों के कारण प्रदेश के छात्र.छात्राएं एवं मजदूर वर्ग जो अब तक अन्य राज्यों में फंसे हुए थे उनकी वापसी के प्रयास जारी है । वापसी होने की स्थिति में अन्य प्रदेशों से आए स्थानीय मजदूर एवं छात्र छात्राओं के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से भी संघर्ष करना पड़ेगा। इसके बावजूद कोरोना की जंग को जीतने ही होगा।
कर्नल सेठी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त सभी एनसीसी कैडेट्स अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर अपनी सेवाएं देंगे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बटालियन की ओर से सूबेदार मेजर दुर्गा बहादुर थापा एनसीसी अधिकारी मेजर ओपी गुप्ता, लेफ्टिनेंट डॉक्टर सुरेखा जवादे, लेफ्टिनेंट के के मंडल, लेफ्टिनेंट हरीश कश्यप, लेफ्टिनेंट लक्ष्मण प्रसाद, उज्जवला भोंसले, बटालियन पी आई स्टाफ नायक सूबेदार लोबजन, नायक श्रीकांत हवलदार जीत बहादुर थापा, मिथुन सिंह एवं कैडेट उपस्थित थे।