छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चार हजार घरों तक स्वास्थ्य प्रभारी राजू पहुंचाएंंगे सैनिटाइजर, मास्क एवं हैंडवॉश

महापौर देवेन्द्र यादव ने किया इसका शुभारंभ
भिलाई। कोरोनावायरस के संक्रमण बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेक्टर 7 में आज 4 हजार घरों तक पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू एवं उनके सहयोगियों द्वारा सैनिटाइजर हैंडवॉश मास्क एवं एक नैपकिन पहुंचाया गया इस कार्य का शुभारंभ आज निगम महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने किया। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव और लॉक डाउन के खुलने से जनसामान्य के एक दूसरे के संपर्क में आने की संभावनाओं को देखते हुए सेक्टर 7 वार्ड 65 व 66 के सभी 4000 घरों में सेनेटाइजऱ, हैंडवॉश, मास्क व नेपकिन घर घर पहुँचाने का संकल्प लिया गया, जिसका शुभारंभ  देवेन्द्र यादव  महापौर एंव विधायक व लक्ष्मीपति राजू पार्षद एंव अध्यक्ष खाद्य,लोकस्वास्थ्य एंव स्वच्छता विभाग नगर पालिक निगम, भिलाई द्वारा  अपने हाथों से लोगो को प्रदान कर इस कार्य का शुभारंभ किया गया। आज से सेक्टर 7 वार्ड 65 व 66 के सभी 4000 घरों में प्रत्येक परिवार तक सेनेटाइजऱ, हैंडवॉश, मास्क व नेपकिन पहुँचाया जाएगा और कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों  में सभी को हाथ धोने, सेनेटाइजऱ का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने का आह्वान किया जाएगा। शुभारंभ के दौरान विशेष रूप से वार्ड 65 की पार्षद ललिता रेड्डी  एंव अधिवक्ता संघ दुर्ग के सचिव  रविशंकर सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button