अपनी सरकार के खिलाफ आए BJP विधायक, कहा- शराब बिक्री बंद करें – Lockdown3-BJP MP Satyadev Pachauri writes letter to UP CM Yogi Adityanath for closing liquor shops | kanpur – News in Hindi


कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) ने भी यूपी में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है. उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में सांसद ने कहा है कि रेड जोन में शराब की बिक्री बंद की जाए. (फाइल फोटो)
कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी (Satyadev Pachauri) ने भी यूपी में शराब की दुकानें खोले जाने का विरोध किया है. उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक पत्र भी लिखा है. इस पत्र में सांसद ने कहा है कि रेड जोन में शराब की बिक्री बंद की जाए.
लॉकडाउन के 40 दिन की मेहनत पर फिर सकता है पानी
भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी को लिखे अपने पत्र में शराब की बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न होने का हवाला देते हुए दुकानें बंद करने का आग्रह किया है. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पचौरी ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाकर 40 दिनों तक मेहनत की है. सीएम योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में COVID-19 जैसी महामारी पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन 4 मई से लॉकडाउन में कुछ छूट दी गई है, जिसमें शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति भी शामिल है.
सांसद ने लिखा है कि, इस छूट के तहत जिस तरह से शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट रही है, उससे इतने दिनों की मेहनत खराब हो सकती है. सांसद ने लिखा है कि इस हालात को देखते हुए रेड जोन में जो जिले आते हैं, वहां अभी शराब की दुकानें न खोली जाएं. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि रेड जोन वाले जिलों में शराबबंदी पहले की तरह लागू की जाए.सीएम योगी करेंगे आज बैठक
कानपुर के बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी के पत्र से इतर यूपी में शराब की बिक्री और कई राज्यों में इसको लेकर अतिरिक्त टैक्स लगाए जाने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. दिल्ली में शराब की कीमतों पर अरविंद केजरीवाल सरकार ने 70 प्रतिशत टैक्स (कोरोना) बढ़ा दिया है. इसके बाद दिल्ली के मुकाबले यूपी में शराब सस्ती हो गई है. इसके मद्देनजर कहा जा रहा है कि सीएम योगी की बुधवार को होने वाली बैठक में शराब की कीमत को लेकर कुछ नया आदेश जारी हो सकता है. सूत्रों के अनुसार यूपी सरकार भी शराब के दाम बढ़ाने या अतिरिक्त टैक्स लगाने जैसा कोई निर्णय ले सकती है.
ये भी पढ़ें –
सूरत से चलकर बरौनी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, श्रमिकों ने दिया धन्यवाद
Lockdown: राजकोट से 1182 लोगों को लेकर बलिया के लिए चली श्रमिक विशेष ट्रेन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 6, 2020, 10:40 AM IST