top ten news of 6th may 2020 amidst coronavirus | यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें | nation – News in Hindi
यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
UAE: शारजाह की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, राहत और बचाव कार्य जारी
#संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE स्थित शारजाह (Sharjah Tower Fire) की एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार देर रात आग लग गई.#बताया गया कि यह घटना अल नहदा इलाके में हुई. मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
विदेश में फंसे भारतीयों को घर वापस लाएगी सरकार, लेकिन उससे पहले जान लें ये जरूरी बातें
#कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण खाड़ी देशों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए हजारों भारतीयों (Indians) को घर लाने के लिए भारत कई दशकों में सबसे बड़ा देश वापसी अभियान शुरू करने जा रहा है, जिसमें असैन्य विमानों और नौसैनिक पोतों के जरिये उन्हें देश वापस लाया जाएगा.
COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 50 हजार के करीब, जानें राज्यों का हाल
#कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण देश के सभी राज्यों में तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. हालात ये हैं कि COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है.
#कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 194 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,583 हो गई है. वहीं 3,875 नए केस सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 46,711 हो गई है.
दोराहे पर सरकार; गरीबों को मुफ्त राशन-सुविधाएं देने और इकोनॉमी बूस्ट करने के बीच असमंजस
#कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच लॉकडाउन (Lockdown) को धीरे-धीरे कम किया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम हो रहा है. अर्थव्यवस्था की रिकवरी का रास्ता लंबा और मुश्किल है. बाजार और उद्योगों को खोलने की सशर्त छूट दी जा रही है.
#नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) का मानना है कि सरकार को इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए देश के सबसे गरीब तबके को नगद पैसे देने चाहिए. साथ ही तीन महीने के लिए लोगों का कर्ज माफ कर देना चाहिए.
Lockdown: राजकोट से 1182 लोगों को लेकर बलिया के लिए चली श्रमिक विशेष ट्रेन
#गुजरात (Gujarat,) के राजकोट (Rajkot) में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हजारों मजदूर फंस गए थे.
#उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) जिले के लिए मंगलवार को 1182 श्रमिकों को लेकर एक श्रमिक विशेष ट्रेन राजकोट से चल चुकी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 15 हजार से ज्यादा मामले, अब तक 617 लोगों की मौत
#मुंबई में कोरोना वायरस (Corona virus) के 635 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 9,758 हो गई. जबकि वायरस के कारण हुई 26 मौतों के साथ इससे मरने वालों की संख्या 387 हो गई है.
#बीएमसी के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
क्या नकली किम जोंग उन आया मीडिया के सामने, बॉडी डबल की सनसनीखेज जानकारी लीक
#नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) को लेकर एक सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. नई जानकारी के मुताबिक किम जोंग उन अपने बॉडी डबल (Body Double) का इस्तेमाल कर रहे हैं.
#डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन के हफ्तों गायब रहने और उनकी मौत की खबर आने के बाद, अब जो किम जोंग उन सामने आए हैं, वो बॉडी डबल यानी असली किम जोंग उन के हमशक्ल हो सकते हैं.
टीम इंडिया से बाहर किए जाने के मामले में पकड़ा गया सुरेश रैना का झूठ! एमएसके प्रसाद ने बताई सच्चाई
#बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कहा था कि राष्ट्रीय चयन समिति ने उनके साथ नाइंसाफी की है और उन्हें फिट होने के बावजूद टीम इंडिया में नहीं चुना गया.
#यही नहीं रैना ने दावा किया था कि उन्हें ये भी नहीं बताया गया कि आखिर वो टीम इंडिया से बाहर क्यों हैं? सुरेश रैना के इन आरोपों पर टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने जवाब दिया है.
क्या ईरान पर मंडरा रहा है कोरोना की सेकंड वेव का खतरा
#आर्थिक बदहाली की वजह से ईरान (Iran) ने लॉकडाउन (Lockdown) हटा तो दिया है लेकिन कोरोना की सेकंड वेव (Corona Virus Second Wave) सबकुछ तबाह कर सकती है.
#अब भी देश में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.
Lockdown Effect: भारत को झटका! मई में बेरोजगारी दर 27 फीसदी से ऊपर पहुंची- रिपोर्ट
#सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने कहा है कि कोविड-19 (COVID-19) संकट के चलते देश में बेरोजगारी (Unemployment) की दर तीन मई को सप्ताह के दौरान बढ़कर 27.11 प्रतिशत हो गई. मार्च मध्य में इस महामारी के तेजी पकड़ने के समय यह दर सात प्रतिशत से कम थी.
#मुंबई स्थित थिंक टैंक ने कहा कि बेरोजगारी की दर शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक 29.22 प्रतिशत रही, जहां कोविड-19 संक्रमण के सबसे आधिक प्रभावित इलाकों ‘ रेड जोन’ की संख्या सबसे अधिक है.