Congress leader shashi tharoor Migrants Gulf countries Kerala shouldt backlaborers should not charged rent | खाड़ी देशों से केरल के प्रवासियों को वापस लाया जाए, मजदूर तबके से किराया न लिया जाए: थरूर | nation – News in Hindi
शशि थरूर ने ट्वीट कर लोगों को वापस लाने की बात कही है.
थरूर ने ट्वीट किया, ‘केरल के सभी पंजीकृत प्रवासियों को जल्द से जल्द वापस लाया जाना चाहिए ताकि जून की शुरुआत में बारिश आरंभ होने से पहले केरल सामान्य की स्थिति की तरफ लौट सके.’
Had an excellent interaction with NRIs in the Gulf yesterday. One major wish is that Kerala must bring back all registered Pravasis asap so that before the rains start early June & viruses spread, Kerala can be back to normal. Otherwise we will face a health & economic disaster.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 5, 2020
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो यह स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था की दृष्टि से त्रासदी साबित होगा. कांग्रेस नेता ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से आग्रह किया कि वह एअर इंडिया, स्थानीय एयरलाइंस और पोत की मदद हासिल करने के लिए केंद्र से बातचीत करें.
विदेश से लाए जा रहे हैं भारतीय
गृह मंत्रालय के अनुसार दुनिया के विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल बनाया है. दुनियाभर के भारतीय दूतावास और उच्चायोग वहां फंसे भारतीयों की सूची तैयार कर रहे हैं. विदेशों में फंसे लोगों की यात्रा करने से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी. मंत्रालय के अनुसार, जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाएंगे उन्हें यात्रा करने की इजाजत नहीं मिलेगी.
इसे भी पढ़ेंः-
घर वापसी : भारतीयों को देना होगा किराया, लंदन से लगेंगे 50000 रुपये तो सैन फ्रांसिस्को से 1 लाख
इजरायल ने किया कोरोना का टीका बनाने का दावा, शरीर में ही ख़त्म कर देगा वायरस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 7:16 PM IST