केरल के CM ने लिखा PM मोदी को पत्र, कहा- भारतीयों को विदेश से बिना कोरोना जांच लाना खतरनाक | kerala cm pinarayi vijayan writes to PM modi says it is dangerous to bring indians without covid 19 testing | nation – News in Hindi


सीएम विजयन ने लिखा पीएम मोदी को पत्र.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi vijayan) ने पीएम मोदी (Narendra Modi) से मांग की है उन्हें भारत लाने से पहले उनकी कोविड 19 (Covid 19) जांच की जाए.
एनडीटीवी के मुताबिक मुख्यमंत्री विजयन ने अपने पत्र में लिखा है, ‘विदेश में फंसे लोगों को बिना कोविड 19 जांच किए ही भारत लाने की तैयारी है. यह भी नहीं पता कि उनमें कोविड 19 संक्रमण है या नहीं. यह खतरनाक है. एक फ्लाइट में करीब 200 लोग होंगे. अगर किसी एक या दो लोगों को भी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ तो यह देश के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.’
64 उड़ानों से वापस आएंगे भारतीय
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से विदेश में फंसे भारतीयों को घर वापस लाने की तैयारी भारत सरकार ने कर ली है. भारत सरकार इसके लिए 7 मई से 64 विशेष उड़ानों का संचालन करेगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (hardeep singh puri) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. सरकार की ओर से यह भी साफ किया गया है कि विदेश से भारत लाए जा रहे भारतीयों को हवाई सफर का अपना किराया खुद ही देना होगा.कुल संख्या करीब 2 लाख से अधिक
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश में फंसे भारतीयों की सही संख्या तो नहीं बताई लेकिन सरकार की ओर से शुरुआती तौर पर आंकी गई यह संख्या 2 लाख से अधिक है. उन्होंने कहा कि करीब 2 लाख भारतीयों को वापस लाने का अभियान शुरू होगा. अन्य विभागों औेर राज्यों के शामिल होने पर इनकी संख्या बढ़ भी सकती है.
12 देशों में फंसे हैं भारतीय
भारत सरकार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण विदेश में फंसे 14,800 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सात से 13 मई तक 64 उड़ानें संचालित कर सकती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इन विशेष उड़ानों का संचालन एअर इंडिया और उसकी सहायक एअर इंडिया एक्सप्रेस करेगी. वे 12 देशों- संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपींस, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान से भारतीयों को वतन वापस लेकर आएंगी.
यह भी पढ़ें:- ITBP के 45 जवान कोरोना पॉजिटिव, रिटायर्ड अफसर से संक्रमण फैलने की आशंका
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 7:24 PM IST