Uncategorized

ओबीसी, एसटी, एससी की संयुक्त मोर्चा ने रविवार को भारत बंद का आयोजन किया

सबका संदेस न्यूज छतीसगढ़ भाटापारा- विभिन्ना मांगों के लिए ओबीसी, एसटी, एससी की संयुक्त मोर्चा ने रविवार को भारत बंद का आयोजन किया। इसमें भाटापारा भी स्वस्फूर्त बंद रहा।

इस दौरान मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा सामाजिक समूह है। दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग याने मंडल कमीशन के मुताबिक देश में ओबीसी जातियों की कुल आबादी 52 प्रतिशत है। ओबीसी के बारे में भारत सरकार जनगणना में आंकड़े इकट्ठा नहीं करती। इसलिए इस बात का सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओबीसी की क्या स्थिति है या कि उनका कितनी शहरीकरण हुआ है। शहरों में ओबीसी और एसटी एससी की व्यथा लगभग एक जैसी है क्योंकि यहां उच्च संस्थाओं में तीनों समुदाय की उपस्थिति काफी कम है। हालांकि ओबीसी आरक्षण का पालन न होने से वह भी उसी तरह प्रभावित हैए जैसे कि एससी और एसटी। ओबीसी के साथ एसएस-एसटी भी उपेक्षित हो सकते हैं। इसलिए एससी-एसटी का एक हिस्सा ओबीसी के आरक्षण के साथ था। लेकिन छत्तीसगढ़ में समाजिक समरसता और बहुजन समाज के बीच दूरियां घटने से दलितों और पिछड़ों के बीच एक नए किस्म की एकता बनी है। इस आंदोलन का आह्वान किसी राजनीतिक दल ने नहीं किया था बल्कि ओबीसी, एसटी और एससी ने संयुक्त रूप से मोर्चा बनाकर किया था।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button