खास खबरछत्तीसगढ़

कवर्धा नगर में स्पेशल 26 ग्रुप द्वारा पहला व दूसरा लॉकडाउन के पूरे दिन कवर्धा नगर में कड़ी धूप में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियों को लस्सी, छाछ, बेल शर्बत, बिस्किट, चिप्स आदि वितरण कर सेवा प्रदान किया गया

वैश्विक महामारी कोरोना संकट के चलते विश्वभर के लोग इस समस्याएं से व्याकुल है।
भारत में भी शासन प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। तो वहीं इस अदृश्य दुश्मन से लड़ रहे योद्धाओं के त्याग समर्पण के कारण ही भारत देश कोरोना को नियंत्रण किया हुआ है।
कवर्धा नगर में स्पेशल 26 ग्रुप द्वारा पहला व दूसरा लॉकडाउन के पूरे दिन कवर्धा नगर में कड़ी धूप में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे पुलिस कर्मियों को लस्सी, छाछ, बेल शर्बत, बिस्किट, चिप्स आदि वितरण कर सेवा प्रदान किया गया व दूर के जगहों से आ रहे जरूरतमंद ग्रामीणों को भी चाय, बिस्किट, चिप्स दिया गया। साथ ही अन्य जरूरत मंद लोगों को उनके दैनिक राशन सामग्री दी गई।
साथ ही इस घोर संकट की घड़ी में डॉक्टर, नर्स, पुलिस के जवान, सैनिकों, बैंक कर्मी, सफाईकर्मी पत्रकार बंधु जो अपनी जान जोखिम में डाल कर जिन कोरोना वारियर्स ने देश की सुरक्षा की है उनका स्पेशल 26 की टीम हृदय से धन्यवाद करती है साथ ही आगे आने वाली हर चुनौती में ऐसे वारियर्स का निरंतर उत्साह वर्धन के साथ सेवा देते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button